Maruti S-Presso Sales: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने इस त्योहारी सीजन के मौके पर घरेलु बाजार में एक नए सेग्मेंट की शुरुआत करते हुए मिनी एसयूवी S-Presso को लांच किया था। इस नई मिनी एसयूवी की शुरुआती कीमत महज 3.69 लाख रुपये तय की गई, वहीं इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 4.91 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। बीते अक्टूबर महीने में बिक्री के मामले में इस छोटी एसयूवी ने Vitara Brezza को भी पीछे कर दिया है।
अक्टूबर महीने की बिक्री रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने S-Presso की कुल 10,634 यूनिट्स की बिक्री की है। वहीं इसी महीने में Brezza की 10,227 यूनिट्स की बिक्री की गई है। हालांकि अपने सेग्मेंट में विटारा ब्रेजा बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी रही है। S-Presso को कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2018 में पेश किए गए Future-S कॉन्सेप्ट पर तैयार किया है।
Maruti S-Presso के सभी वैरिएंट में कंपनी ने 1.0 लीटर की क्षमता का K10B पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है। ये इंजन BS6 मानकों के अनुसार तैयार किया गया है। जो कि 68PS की पावर और 90Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसी इंजन का प्रयोग कंपनी ने Alto K10 में भी किया था। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स का प्रयोग किया गया है। ये कार कुल वैरिएंट में उपलब्ध है जिसमें Std, LXi, VXi और VXi+ शामिल है।
कंपनी का दावा है कि S-Presso का STD और LXI वैरिएंट 21.4 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करते हैं। वहीं इसका VXI, VXI+, AGS (ऑटो गियर शिफ्ट) वैरिएंट 21.7 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देते हैं। अपने प्राइस सेग्मेंट में कार मुख्य रूप से Renault Kwid को टक्कर देती है।