Maruti S-Presso Discount: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने बीते वर्ष अपनी माइक्रो एसयूवी S-Presso को लॉन्च किया था। कम कीमत और बेहतर माइलेज के चलते इस कार को लोगों ने खूब खरीदा। वर्तमान में इस कार की कीमत 3.7 लाख रुपये से शुरू होकर 4.99 लाख रुपये तक जाती है। S-Presso की सेल को बढ़ावा देने के लिए फिलहाल कंपनी अपनी इस कार पर भारी रुपये तक की छूट दे रही है।

बता दें, इस कार को खरीदने पर आप 45,000 रुपये तक बचा सकते हैं। जिसमें 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 5,000 की कॉर्पोरेट छूट और 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। हालांकि जहां सभी वानि निर्माता कंपनियां अपना स्टॉक खाली करने के लिए बीएस4 मॉडल प छूट मुहैया करा रही है, वहीं यह डिस्काउंट एस प्रेसो के बीएस6 मॉडल पर उपलब्ध है।

Maruti S-Presso को कंपनी ने 4 वैरिएंट Std, Lxi, Vxi और Vxi+ में लांच किया है। इसमें कंपनी ने 1.0 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है, जो कि 68 HP की पावर और 90 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ बाजार में उपलब्ध है। जिसमें 7 इंच का स्मार्ट प्ले स्टूडियो ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम मिलता है, जिसे एप्पल कार प्ले और एंड्रॉएड ऑटो से कनेक्ट किया जा सकता है।

बता दें, Maruti S-Presso ने लांचिंग के तीन महीनों के भीतर ही सबसे ज्सादा बिकने वाली एंट्री लेवल कार Renault Kwid को बिक्री के मामले में पछाड़ दिया है। लांचिंग से लेकर फरवरी महीने तक कंपनी इस कार के 35,000 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की है। वहीं फरवरी महीने में कंपनी ने इस माइक्रो एसयूवी के कुल 9,578 यूनिट्स की बिक्री की है।

S-Presso की कीमत कम होने के बावजूद इसमें 7 इंच का ‘स्मार्टप्ले स्टूडियो’ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, फ्रंट सीटबेल्ट प्री-टेंशनर, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, सीट बेल्ट रिमाइंडर (फ्रंट सीट्स), ओवरस्पीडिंग अलर्ट, डोर-ओपन अलर्ट और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं।