Maruti Suzuki भारत में अपनी ऑफ रोड एसयूवी मारुति जिम्नी (Maruti Jimny)का 5 डोर वेरिएंट देश के घरेलू बाजार में लॉन्च करेगी और इस खबर पर प्रमाणित करती है हाल ही टेस्टिंग दौरान स्पॉट किया गया मारुति जिम्नी 5 डोर वेरिएंट।

स्पॉट की गई एसयूवी में राइट हैंड ड्राइव सिस्टम दिया गया है जो भारत में चलता है जबकि यूरोपीय देशों में लेफ्ट हैंड ड्राइव सिस्टम दिया जाता है। इस ड्राइव सिस्टम को देखने के बाद कंफर्म हो जाता है कि कंपनी इस 5 डोर वेरिएंट को भारत में ही लॉन्च करेगी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारुति सुजुकी इस एसयूवी को जनवरी 2023 में आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो में डिस्प्ले करने के बाद भारत में लॉन्च किए जाने की घोषणा कर सकती है। फिलहाल ये कंपनी की इकलौती ऐसी कार है जिसका प्रोडक्शन भारत में होता है और इसकी बिक्री पश्चिम एशिया और अफ्रीका के बाजारों में की जाती है।

Maruti Suzuki Jimny Five Door को स्पॉट किए जाने के बाद यहां जान लीजिए कि भारत में लॉन्च होने पर इस ऑफ रोड एसयूवी की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन क्या हो सकता हैं।

मारुति जिम्नी के जिस 5 दरवाजों वाले वेरिएंट को स्पॉट किया गया है उसके डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने इसे साइज में छोटा लेकिन आकर्षक स्पेसिफिकेशन वाला बनाया गया है। इसके फ्रंट में नए डिजाइन का बोनट, राउंड शेप हेड लैंप, टेल गेट पर स्पेयर व्हील जैसे अपडेट किए गए हैं।

जिम्नी 5 डोर के व्हीलबेस को कंपनी ने 3 डोर वाले वेरिएंट से करीब 300 एमएम बड़ा बनाया है जो 2550 एमएम का है। इसके अलावा इसकी लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई में भी बढ़ोतरी की गई है।

फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एयर प्यूरीफायर, फ्रंट में वेंटिलेटेड सीट, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, क्रूज कंट्रोल, सेकेंड रॉ में 12 बोल्ट का यूएसबी चार्जिंग स्लॉट जैसे फीचर्स को दिया जा सकता है।

मारुति जिम्नी 5 डोर वेरिएंट में मिलने वाले इंजन की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस एसयूवी में 1.5 लीटर डुअल जेट पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया जा सकता है। इस इंजन के साथ फोर व्हील ड्राइव का विकल्प भी जोड़ा जा सकता है।