देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपने ग्राहकों के लिए शानदार मौका लेकर आई है। कंपनी अप्रैल महीने में भी अपनी कारों के विस्तृत रेंज पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस ​स्कीम में मारुति डिजायर से लेकर विटारा ब्रेजा एसयूवी तक शामिल है। तो आइये जानते हैं किस पर कितना छूट मिल रहा है

Maruti Alto: मारुति की लोकप्रिय एंट्री लेवल कार अल्टो 800 पर कंपनी कुल 42,000 रुपये की छूट दे रही है। जिसमें 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 20 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 2,500 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। इसके अलवा Alto K10 पर कंपनी कुल 47,500 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। जिसमें 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 2,500 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है।

Maruti Celerio: मारुति ने सेलेरियो के अपडेटेड वर्जन को लांच किया है और इसमें कई सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया है। इस कार की खरीद पर कंपनी 47,500 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। जिसमें 25 हजार रुपये का कंज्यूमर डिस्काउंट, 20 हजार रुपये का एक्सचेंज
बोनस और 2,500 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस शामिल है।

Maruti WagonR: मारुति की शानदार हैचबैक कार वैगनआर पर कंपनी महज 15,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। कंपनी ने इस कार 1.0 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है और ये कार 22.5 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है।

Maruti Swift: मारु​ति की लोकप्रिय हैचबैक कार स्विफ्ट पर कंपनी 43,000 रुपये का छूट दे रही है। इसमें 20,000 रुपये का कंज्यूमर डिस्काउंट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।

Maruti Dzire: मारुति की बेहतरीन सिडान कर डिजायर पर कंपनी 43,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली बेस्ट सेलिंग सिडान कार है। इस ऑफर में 20,000 रुपये का कंज्यूमर डिस्काउंट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।

Maruti Vitara Brezza: मारुति की लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा पर कंपनी 33,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। इसमें 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।

Maruti S-Cross: मारुति सबसे ज्यादा डिस्काउंट अपनी इस एसयूवी पर दे रही है। आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस एसयूवी पर कंपनी 55,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। इसमें 20,000 रुपये का कंज्यूमर डिस्काउंट, 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।