Discount Offers January : देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी के डीलर्स इन दिनों अपनी गाड़ियों पर भारी छूट दे रहे हैं। यह डिस्काउंट ऑफर कंपनी की हैचबैक कार S-Presso से लेकर सेडान Ciaz तक पर उपलब्ध हैं आइए आपको बताते हैं कि इस समय कौन सा मॉडल खरीदना फायदे का सौदा हो सकता हैं
S-Presso और Maruti Brezza : मारुति की Arena डीलरशिप S-Presso पर 5,000 रुपये की नकद छूट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही हैं, वहीं कंपनी सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग कार Vitara Brezza पर 40,000 रुपये की नकद छूट के साथ 20,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और पांच साल की वारंटी का विकल्प दे रही है।
Swift , Dzire और Ertiga: इसके अलावा स्विफ्ट और डिजायर के पेट्रोल वेरिएंट को 33,000 रुपये की नकद छूट और 25,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ पेश किया जा रहा है। वहीं स्विफ्ट और डिजायर का डीजल वेरिएंट 20,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और पांच साल की वारंटी के साथ उपलब्ध है। इसके अलवा Ertiga के डीजल वेरिएंट को 20,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ पेश किया गया है।
Maruti Celerio, Wagon-R और Alto : मारुति सेलेरियो के पेट्रोल वर्जन पर 30,000 रुपये की नकद छूट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। तो वहीं वैगनआर 18,000 रुपये की नकद छूट और 15,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ उपलब्ध है। असके अलावा ऑल्टो पर कंपनी 33,000 रुपये की नकद छूट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है।
Baleno और XL6 : मारुति सुजुकी बलेनो पर कंपनी 10,000 रुपये की नकद छूट, 15,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है। वहीं अगर आप बलेनो का डीजल वेरिएंट खरीदना चाहते हैं तो इस पर 70,000 रुपये तक डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा कंपनी की XL6 का पेट्रोल वेरिएंट 15,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ उपलब्ध है।
Maruti S-cross और Ciaz : मारुति S-cross पर कंपनी 1.10 लाख रुपये की छूट दे रही है, वहीं सेडान कार Ciaz के 1.5-डीजल वैरिएंट पर 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट उपलब्ध है। जबकि Ciaz के पेट्रोल ट्रिम्स पर 70,000 रुपये तक का लाभ मिल रहा है।

