Maruti Baleno Discount : देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक कार Maruti Baleno बाजार में लांचिंग के समय से ही अपने सेग्मेंट की लीडर रही है। इस हैचबैक कार को अक्टूबर 2015 में लॉन्च किया गया था। जिसकी कीमत वर्तमान में 5.58 लाख रुपये से लेकर 8.9 लाख रुपये के बीच रखी गई है। फिलहाल अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो आप इस पर 40,000 रुपये तक बचा सकते हैं। यह डिस्काउंट बलेनो के BS6 कंम्पलाइंट वैरिएंट पर उपलब्ध है।

जानकारी के अनुसार बलेनो पर कंपनी 40,000 रुपये तक का डिस्काउंट मुहैया करा रही है, जिसमें नगद छूट और एक्सचेंज बोनस शामिल हैं। बता दें, बलेनो को घरेलू बाजार में 7 लाख लोग खरीद चुके हैं। जिसमें इसके पेट्रोल मॉडल की 6,16,867 यूनिट और डीजल मॉडल की 103,866 यूनिट्स शामिल हैं। Maruti Baleno को कंपनी अपने प्रीमियम नेक्सा शोरूम के माध्यम से सेल करती है। जो तकरीबन 200 शहरों में मौजूद हैं।

Maruti Baleno बाजार में कुल चार वैरिएंट सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा वैरिएंट में उपलब्ध है। इस कार में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का डुअलजेट पेट्रोल इंजन और 1.2 लीटर की क्षमता का नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है। वहीं इसके डीजल वैरिएंट में कंपनी ने 1.3 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। कंपनी का दावा है कि इसका पेट्रोल वैरिएंट 21 किलोमीटर और डीजल वैरिएंट 27 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज प्रदान करती है।

बता दें, बीते वर्ष Toyota और Suzuki के बीच हुए समझौते के आधार पर बलेनो बेस्ड Glanza हैचबैक को बाजार में लांच किया गया था। हालांकि ये कार बलेनो की तरह मशहूर नहीं हो सकी है लेकिन ये कार बलेनो के खरीदारों के लिए एक बेहतर विकल्प बनकर जरूर उभरी है। इस कार के साथ मिलने वाली Toyota की सर्विस और वारंटी इसे लोगों के बीच लोकप्रिय बना रही है।

नोट: यहां दी गई डिस्काउंट के बारे में जानकारी शहर और शोरुम पर अलग-अलग हो सकती है, इसलिए वाहन को खरीदने से पहले अपनी नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर पूरी तस्सली कर लें।