Maruti Cars Discount Offer: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने हाल ही में बाजार में अपने व्हीकल्स को अपडेट किया है। इस सितंबर महीने में कंपनी अपनी एंट्री लेवल छोटी कारों पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस महीने आप Maruti Alto से लेकर S-Presso जैसी कारों की खरीद पर भारी छूट का लाभ उठा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इन दोनों कारों पर एक्सचेंज बोनस के साथ ही कंज्यूमर ऑफर दे रही है। तो आइये जानते हैं इन कारों के साथ ऑफर्स के बारे में –
Maruti Alto: कंपनी ने इस कार में 796 cc की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है। जो कि 40.3bhp की पावर और 60Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका पेट्रोल वैरिएंट 22 किलोमीटर प्रतिलीटर और CNG वैरिएंट 31 किलोग्राम प्रतिकिलोमीटर तक का माइलेज प्रदान करता है। 5 सीटों वाली इस छोटी कार में कंपनी ने 60 लीटर की क्षमता का फ्यूल टैंक दिया है। इस कार की कीमत 2.94 लाख रुपये से लेकर 4.36 लाख रुपये के बीच है।
क्या है ऑफर: मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मारुति की इस छोटी कार पर आपको 18,000 रुपये का कंज्यूमर ऑफर के साथ ही 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 2,000 रुपये का स्पेशल ऑफर दिया जा रहा है। इस तरह से इस बेस्ट सेलिंग कार को खरीद कर पूरे 34,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। Maruti Alto बीते अगस्त महीने में देश की बेस्ट सेलिंग कार भी रही है।
Maruti S-Presso: इस 5-सीटर कार में कंपनी ने BS6 मानक वाले 1.0-लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया गया है। जो कि 68 PS की पावर और 90 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह कार 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ बाजार में उपलब्ध है। इसका पेट्रोल वैरिएंट 21.4 किलोमीटर प्रति लीटर और CNG वैरिएंट 31.2 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देती है।
क्या है ऑफर: इस कार की खरीद पर आपको 20,000 रुपये का कंज्यूमर ऑफर, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और साथ में 3,000 रुपये का स्पेशल ऑफर भी दिया जा रहा है। इस तरह आप पूरे 43,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इस कार की कीमत 3.70 लाख रुपये से लेकर 5.13 लाख रुपये के बीच है।
नोट: यहां पर कारों के डिस्काउंट के बारे में जो भी जानकारी दी गई है वो मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है। यह ऑफर देश के अलग अलग लोकेशन और डीलरशिप के अनुसार भिन्न हो सकते हैं। इसलिए डिस्काउंट के बारे में पूरी जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क जरूर करें।