भारत में मारुति सुजुकी की गाड़ियां खूब पसंद की जाती हैंं हालांकि अब देश का ऑटोमोबाइल बाजार बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा है। सरकार के निर्देशानुसार 1 अप्रैल से देश में नए BS6 मानक को लागू कर दिए गए हैं। इन नियमों के चलते कई वाहनों ने बाजार से अलविदा कह दिया है। फिलहाल अगर आप मारुति की लोकप्रिय कार Alto 800 को खरीदना चाहते हैं, तो यह कार कंपनी की यूज्ड वाहनों की वेबसाइट True Value पर बेहद ही कम कीमत में उपलब्ध है।

वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक Alto 800 का STD पेट्रोल मॉडल सेल के लिए उपलब्ध है, इस कार को 2006 में खरीदा गया था और अब तक 1,73,816 का सफर तय कर चुकी है। इसे इसके दूसरे मालिक द्वारा बेचा जा रहा है। और इसकी कीमत महज 60 000 रुपये तय की गई है। बता दें, यह गाड़ी सेल के लिए मोहाली में उपलब्ध है।  माइलेज की बात करें तो यह करीब 25 kmpl तक का माइलेज देती है।

Maruti Alto 800 में 796cc का 3-सिलेंडर युक्त पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 48bhp की पावर और 69nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही मार्केट में यह कार फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट के साथ भी उपलब्ध है, जिसमें यह 40पीएस की पावर और 60 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस कार की शुरुआती कीमत महज 2.95 लाख रुपये रखी गई है। बता दें, वर्तमान में एंट्री लेवल की और भी कई गाड़ियां Renault Kwid, Datsun RediGo, और Maruti S-Presso मौजूद हैं। लेकिन ब्रिकी के आंकड़ों की तुलना की जाए तो Maruti ने Alto की 2019 में 2,08,087 यूनिट्स की बिक्री की। जो इस सेगमेंट में अन्य गाड़ियों से ज्यादा है।

खबर है कि कंपनी भारत में जल्द Maruti Alto को बंद कर सकती है। बता दें, इस कार के 1.0-लीटर-इंजन वाले वर्जन यानी ऑल्टो K10 को कंपनी पहले ही बंद कर चुकी है। वहीं अब रिपोर्ट के मुताबिक इसके 800cc वर्जन को भी बंद किया जा सकता है। मारुति भारत के लिए अपनी नई दो गाड़ियों पर काम कर रही है। जिनका कोडनेम ‘YNC’ और ‘YOM’ रखा गया है। कंपनी की ये दोनों गाड़ियां ऑल्टो और सेलेरियो को रिप्लेस करने वाली एंट्री-लेवल हैचबैक होंगी। जिनमें एक 800cc की क्षमता वाली कार भी शामिल होगी।