गर्मियां शुरू हो चुकी है और हर रोज तापमान भी लगातार बढ़ता ही जाएगा। ऐसे में आपको अपनी बाइक का भी खास ख्याल रखने की जरूरत है। गर्मियों में बढ़ते तापमान का असर बाइक के इंजन और अन्य पार्ट्स पर भी पड़ता है। कई बार ड्राइविंग के समय के समय बाइक की चेन, इंजन आयल, टायर और अन्य चीजें आपको परेशान कर सकती है, यहां तक की आपकी चलती हुई बाइक का टायर भी फट सकता है। लेकिन आप इन समस्याओं से बड़े ही आसानी से निजात पा सकते हैं बस इसके लिए आपको इन आसान उपायों पर गौर करने की जरूरत है। तो आइये जानते हैं वो खास बातें —
1. कूलेंट: यदि आप भी लिक्विड कूल्ड बाइक चलाते हैं तो इसके कूलेंट का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है। क्योंकि समय के साथ बाइक का कूलेंट गर्मी को अवशोषित करने की क्षमता को खो देता है। जिसके बाद वो एक सामान्य पैड की तरह काम करता है। बाइक का इंजन चलने के दौरान ज्यादा हीट उत्पन्न करता है, ऐसे में कूलेंट का सही रहना बहुत जरूरी होता है। इसलिए आप अपनी बाइक के कूलेंट को बदल कर बाइक को गर्म होने से रोक सकते हैं।
2. टायर प्रेसर: तापमान का असर ठोस, द्रव्य और गैस हर चीज का पर पड़ता है। बाइक के पहियों में हवा के दबाव पर भी इसका असर साफ तौर पर देखने को मिलता है। कई बार गर्मी के चलते हवा पहियों में फैलती है और टायर के फटने की आशंका बढ़ जाती है। ऐसे में आप अपने पहियों में सामान्य तौर पर हवा का प्रेसर 1 से 2 यूनिट तक कम ही रखें। इसके अलावा आप सामान्य हवा की बजाय नाइट्रोन का भी प्रयोग अपने पहियों में कर सकते हैं। क्योंकि नाइट्रोजन टायर के तापमान को स्थिर रखता है जिससे हवा के फैलने का डर भी नहीं रहता है।
3. रेडिएटर: सामान्य तौर पर लोग बाइक के रेडिएटर पर ध्यान नहीं देते हैं। कई बार बाइक को धुलने के समय पानी के हाई प्रेसर के चलते रेडिएटर का फैन टूट जाता है। इसलिए समय समय पर अपनी बाइक के रेडिएटर फैन को चेक करें, क्योंकि यदि फैन डैमेज होगा तो आपकी बाइक का कूलिंग सिस्टम प्रभावित होगा।
4. टायर का ट्रेड: गर्मियों में सड़कें काफी गर्म होती हैं और दूसरी तरफ बाइक का पहिया भी स्पीड के नाते तेजी से गर्म होता है। ऐसे में टायर का रबर तेजी से घिसता है जो कि किसी भी समय हादसे का कारण बन सकता है। ऐसे में आप समय समय पर बाइक के ट्रेड यानी कि पहिए पर बने हुए डिजाइन के ब्लॉक को चेक करते रहें। यदि ब्लॉक की गहराई कम हो गई है और पहियों से डिजाइन का निशान घिसा दिख रहा है तो तत्काल टायर को बदल दें।
5. फुल टैंक: जैसा कि हमने आपको पूर्व में ही बताया कि तापमान का असर हर तरह के पदार्थ पर पड़ता है। ऐसे में कभी भी अपनी बाइक में फुल पेट्रोल न भरवाएं। हमेशा 2 से 3 लीटर तक फ्यूल कम रखें। क्योंकि गर्मियों में इंधन गर्म होकर गैस में परिवर्तित होता है और लीक भी करता है। इसके अलावा आप अपनी बाइक को सीधे सूर्य की रोशनी में पार्क न करें।
6. इंजन: बाइक्स में दो तरह का इंजन प्रयोग किया जाता है एक है एयर कूल्ड और दूसरा है आयल कूल्ड। इन दोनों इंजनों के मैकेनिज्म के अलावां इसके डिजाइन का भी खासा मतलब होता है। एयर कूल्ड इंजन में फिंस यानी के पंख के अकार का डिजाइन दिया जाता है। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण ये होता है कि इंजन से हवा आसानी से पास कर सके। यदि आपके बाइक के इंजन गंदा है और उस पर धूल जमी है ऐसे में हवा आसानी से पास नहीं होगी और इंजन जल्दी गर्म होगा। इसलिए यदि आप भी एयर कूल्ड इंजन वाली बाइक चलाते हैं तो उसके इंजन को हमेशा साफ रखें।