Mahindra Xuv300 Sportz: देश की जानी मानी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने 2020 Auto Expo में XUV300 के नए वैरिएंट Sportz T-GDi स्पेशल एडिशन को पेश किया है,नई कार में कॉस्मैटिक अपडेट के साथ इसके लुक्स में भी बदलाव किए गए हैं। वहीं XUV300 में जो सबसे बड़ा बदलाव किया गया है वो इसका नया 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है। खास बात यह है कि इस इंजन को कंपनी ने इसी ऑटो शो में शोकेस भी किया गया है

इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में बीएस6 कंम्पलाइंट 1.2 लीटर 3 सिलेंडर युक्त टर्बो पेट्रोल GDI इंजन का प्रयोग किया गया है। जो कंपनी की mStallion इंजन परिवार से संबंधित है। यह नया इंजन 130hp की पावर और 230Nm का टॉर्क जनेरेट करता है। जो वर्तमान मॉडल के मुकाबले पावर में 20hp ज्यादा और 30Nm टॉर्क में ज्यादा है। इस इंजन के साथ कंपनी 6 स्पीड ट्रांसमिशन का भी विकल्प दे सकती है।

महिंद्रा XUV300 Sportz एडिशन पेट्रोल इंजन के साथ सबसे दमदार सबकॉम्पैक्ट SUV में से होगी। बता दें, स्पोर्ट्ज एडिशन में बोनट पर नए डीकल्स और नए डोर को शामिल किया गया है। वहीं कार के ब्रेक क्लिपर्स को रैड कलर से फिनिश दी गई है। इसके साथ ही इसके इंटीरियर में ऑल ब्लैक केबिन के साथ रैड हाईलाइट्स का विकल्प दिया गया है।

बता दें, महिंद्रा ने अपने इस T-GDI इंजन को सबसे पहले पिछले वर्ष पेश किया था। जिसे आने वाले समय में Ford EcoSport में भी इस्तेमाल किया जाएगा। XUV300 भारत में Hyundai Venue, Tata Nexon, Maruti Vitara Brezza और Ford EcoSport जैसी गाड़ियों को टक्कर देती है।