देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी Mahindra XUV300 की कीमतों को अपडेट किया है। इसमें कुछ वैरिएंट्स की कीमतों को कम किया गया है और कुछ वैरिएंट्स पहले से महंगे हुए हैं। कंपनी ने ज्यादातर पेट्रोल वैरिएंट की कीमत को कम किया है जबकि कुछ डीजल वैरिएंट्स महंगे हुए हैं। कंपनी ने हाल ही में इस एसयूवी को नए BS6 इंजन अपडेट के साथ बाजार में लांच किया है।

Mahindra XUV300 के W4 पेट्रोल वैरिएंट की कीमत पहले से 35,000 रुपये कम हो गई है वहीं इसका डीजल वर्जन 1,000 रुपये महंगा हुआ है। इसके अलावां W6 वैरिएंट के पेट्रोल वैरिएंट की कीमत को 17,000 रुपये तक कम किया गया है जबकि इसका डीजल संस्करण 20 हजार रुपये महंगा हुआ है। W8 वैरिएंट का पेट्रोल वैरिएंट 70,000 रुपये और डीजल वैरिएंट 20,000 रुपये कम हुआ है।

XUV300 AMT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाले मॉडल की बात करें तो W6 डीजल ऑटोमेटिक की कीमत में कंपनी ने 21,000 रुपये की बढ़ोत्तरी की है। जबकि W8 AMT और W8 (O) वैरिएंट की कीमत में क्रमश: 20 हजार रुपये और 39 हजार रुपये की कटौती की गई है। कंपनी ने सबसे ज्यादा कटौती W8 (O) ऑप्शनल के पेट्रोल वैरिएंट की कीमत में की है, इसका पेटोल वैरिएंट 87,000 रुपये और डीजल वैरिएंट 39,000 रुपये तक कम हुआ है।

जहां तक इंजन की बात है तो कंपनी ने इसके पेट्रोल वर्जन में 1.2 लीटर की क्षमता का टर्बो पेट्रोल इंजन और डीजल वर्जन में 1.5 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन का प्रयोग किया या है। इस पेट्रोल इंजन 110bhp की पावर और 200Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसका डीजल इंजन 115bhp की पावर और 300Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स को बतौर स्टैंडर्ड रखा गया है और 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन को केवल डीजल वैरिएंट के साथ ही दिया गया है।

भारतीय बाजार में Mahindra XUV300 कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट में सीधे तौर पर Hyundai Venue को टक्कर देती है। इसकी कीमत 8.3 लाख रुपये से लेकर 12.69 लाख रुपये के बीच है। सामान्य तौर पर इसका पेट्रोल वैरिएंट 17 किलोमीटर और डीजल वैरिएंट 20 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज प्रदान करता है। वहीं Hyundai Venue की कीमत 6.7 लाख रुपये से लेकर 11.58 लाख रुपये के बीच है, जिसमें कनेक्टिविटी फीचर्स भी दिए गए हैं।