Mahindra XUV 300 BS6: देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी मशहूर कॉम्पैक्ट एसयूवी Mahindra XUV300 को अब नए BS6 पेट्रोल इंजन के साथ लांच किया है। कंपनी ने इस एसयूवी की कीमत 8.30 लाख रुपये से लेकर 11.84 लाख रुपये के बीच तय की है। ये कंपनी की पहली गाड़ी है जिसे नए BS6 उत्सर्जन मानक वाले इंजन के साथ लांच किया गया है।

XUV300 पेट्रोल और डीजल दोनों वर्जन में उपलब्ध है। इसके पेट्रोल वैरिएंट में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि 110 bhp की पावर और 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसके डीजल वैरिएंट में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि 115 bhp की पावर और 300 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इन दोनों में कंपनी बतौर स्टैंडर्ड 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया है, जबकि डीजल वैरिएंट में 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी दिया गया है।

Mahindra XUV300, कुल चार वैरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें W4, W6, W8 और W8(O) शामिल है। इस एसूयवी को कंपनी ने अपनी सहयोगी SsangYong की Tivoli के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। इसमें प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED डे टाइम रनिंग लाइट्स, डायमंड कट एलॉय व्हील, हीटेड
ORVMs, डुअल जोन और 17.78 इंच का ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा इसमें आपको क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 7 एयरबैग, चारो पहियों में डिस्क ब्रेक, फ्रंट पार्किंग सेंसर जैसे बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।

कंपनी ने जब इस एसयूवी को लांच किया था उस वक्त इसकी शुरुआती कीमत 7.90 लाख रुपये तय की गई थी। अब नया BS6 मॉडल इससे 40,000 रुपये महंगा है। सरकार के निर्देशानुसार आगामी 1 अप्रैल 2020 से देश में केवल वही वाहन बिक सेकेंगे जिनमें BS6 मानक वाले इंजन का प्रयोग किया जाएगा। यही कारण है कि वाहन निर्मामा कंपनियां जल्द अपने वाहनों को अपडेट करने में लगी हैं।