Mahindra XUV300 (AMT) Price & Features: देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने घरेलु बाजार में अपनी लोकप्रिय एसयूवी Mahindra XUV300 के नए ऑटोमेटिक वैरिएंट को लांच किया है। नई Mahindra XUV300 AMT रेगुलर मॉडल के मुकाबले तकरीबन 55,000 रुपये महंगी है। इसकी शुरुआती कीमत 11.4 लाख रुपये तय की गई है और ये केवल W8 डीजल वैरिएंट और W8 (ऑप्सनल पैक) के साथ उपलब्ध है। W8(O) वैरिएंट की कीमत 12.55 लाख रुपये है। ये सभी कीमतें एक्सशोरूम दिल्ली के अनुसार दी गई हैं।
Mahindra XUV300 में कंपनी ने autoSHIFT तकनीक का प्रयोग किया है, इसमें ऑटो और मैनुअल दोनों मोड शामिल किया है। इसका ऑटो मोड एसयूवी के माइलेज और ड्राइविंग एक्सपेरिएंस दोनों को बेहतर बनाता है। इसके अलावा मैनुअल मोड इसके परफॉर्मेंस को बेहतर करता है। ये एसयूवी पहले और रिवर्स गियर के दौरान बिना थ्रोटल यानी कि एक्सलेटर के प्रयोग के मूव करती है। जो कि शहरी भारी ट्रैफिक में आपको आरामदेह सफर प्रदान करता है।
इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, हिल एसिस्ट जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है। ये एसयूवी तीन रंगों में उपलब्ध है, जिसमें पर्ल व्हाइट, एक्वामरीन और रेड रेज जैसे कलर शामिल है। इसमें कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर युक्त डीजल इंजन का प्रयोग किया है जो कि 115bhp की दमदार पावर और 300Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
Mahindra XUV300 में कंपनी ने डुअल क्लाइमेट कंट्रोल, ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम, 7.0 इंच का डिस्प्ले, स्टीयरिंग मोड्स और लैदर अपहोल्सटरी का प्रयोग किया है। भारतीय बाजार में ये एसयूवी सीधे तौर पर Maruti Vitara Brezza और Tata Nexon को टक्कर देती है। फीचर्स और तकनीक के मामले में ये एसयूवी काफी खास है।