Mahindra ने भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी एक्सयूवी 400 ईवी (XUV400 EV) से पर्दा उठा दिया है। कंपनी इसे अनवील करने से पहले 2020 में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो में डिस्पले कर चुकी है।

महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी एक्सयूवी 400 ईवी को कंपनी ने स्पोर्टी लुक वाला बनाया है जिसमें कंपनी ने नए लोगो को लगाया गया है। इसके साथ ही यह कार सी सेगमेंट की सबसे ज्यादा चौड़ाई वाली कार भी बन गई है।

कंपनी ने एक्सयूवी 400 ईवी की बुकिंग के लिए जनवरी 2023 का ऐलान किया है और इस बुकिंग प्रोसेस को शुरू करने के साथ ही कंपनी इस इसकी कीमत का घोषणा भी कर देगी।

Mahindra XUV 400 EV Battery And Power

महिंद्रा एक्सयूवी के पावरट्रेन की बात करें तो कंपनी ने इसमें 39.5 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है जिसके साथ PMS तकनीक पर आधारित मोटर को जोड़ा गया है। यह मोटर 149.5 पीएस की अधिकतम पावर और 310 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है। इसके साथ ही यह बैटरी पैक वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ है और इस बैटरी को IP67 सर्टिफिकेट मिला हुआ है।

Mahindra XUV 400 EV Range and Speed

इस एसयूवी की रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये 456 किलोमीटर की रेंज देती है। इस रेंज के साथ 150 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड भी मिलती है।

एक्सयूवी 400 ईवी की स्पीड को लेकर कंपनी एक दावा और करती है कि ये एसयूवी चार सेकेंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा, 8.3 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर सकती है।

Mahindra XUV 400 EV Dimension

महिंद्रा ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को स्पोर्टी लुक एंड फील देने के साथ ही इसे सी सेगमेंट की सबसे ज्यादा चौड़ाई वाली एसयूवी भी बना दिया है। इसकी लंबाई 4200 एमएम, चौड़ाई 1821 एमएम है जिसके साथ 2600 एमएम का व्हीलबेस दिया गया है। इस लंबे व्हीलबेस के चलते इस एसयूवी में 378 लीटर का बूट स्पेस मिलता है जिसे बढ़ाकर 418 लीटर भी किया जा सकता है।

Mahindra XUV 400 EV Colors

एक्सयूवी 400 ईवी को महिंद्रा ने पांच कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है जिसके सैटिन कॉपर फिनिश वेरिएंट के साथ ड्यूल टोन रूफ का विकल्प मिलता है। इसके अलावा अन्य कलर एवरेस्ट व्हाइट, गैलेक्सी ग्रे, नेपोली ब्लैक इन्फिनिटी ब्लू और आर्कटिक ब्लू कलर हैं।

Mahindra XUV 400 EV Features

महिंद्रा एक्सयूवी 400 ईवी में कंपनी ने इलेक्ट्रिक सनरूफ, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, रेन सेंसिंग वाइपर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 17 इंच के अलॉय व्हील, स्मार्ट वॉच कनेक्टिविटी, सी टाइप स्मार्टफोन चार्जर जैसे फीचर्स के जैसे 60 से ज्यादा फीचर्स को जोड़ा गया है।

Mahindra XUV 400 EV launch Date

कंपनी की योजना के मुताबिक, महिंद्रा पहले चरण में एक्सयूवी 400 ईवी की टेस्ट ड्राइव दिसंबर 2022 से शुरू करेगी और उसके बाद जनवरी 2023 में देश के 16 प्रमुख शहरों में लॉन्च करेगी। लॉन्च के बाद ही कंपनी इस एसयूवी की डिलिवरी भी जनवरी के आखिरी दिनों में शुरू कर देगी।

पहले चरण के दौरान महिंद्रा जिन 16 प्रमुख शहरों में इस एक्सयूवी 400 ईवी को लॉन्च करेगी उसमें दिल्ली एनसीआर, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता, अहमदाबाद, पुणे, गोवा, जयपुर, नागपुर, नासिक, सूरत, त्रिवेंद्रम, कोच्चि और चंडीगढ़ का नाम शामिल है।

Mahindra XUV 400 EV Rivals

महिंद्रा एक्सयूवी 400 ईवी का सीधा मुकाबला इस सेगमेंट में मौजूद टाटा मोटर्स की नेक्सन ईवी मैक्स के साथ होगा जो 437 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देती है।