Mahindra TUV300 : देश की प्रमुख एसयूवी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने घरेलु बाजार में अपनी लोकप्रिय एसयूवी TUV300 के नए फेसलिफ्ट संस्करण को लांच किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजे इस एसयूवी में कंपनी ने कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं। नई TUV300 की कीमत 8.49 लाख रुपये से लेकर 10.49 लाख रुपये तक तय की गई है।
हालांकि कंपनी इसके आकार में कोई बदलाव नहीं किया है। लेकिन कंपनी ने TUV300 को पहले से और भी ज्यादा मसक्यूलर डिजाइन दिया है। इसमें पियानो ब्लैक फ्रंट ग्रिल, ब्लैक क्रोम इंसर्ट, साइड क्लैडिंग, नए डिजाइन का X-शेप्ड मैटेलिक ग्रे स्पेयर व्हील कवर इस एसयूवी को और भी एग्रेसिव लुक प्रदान करते हैं।
इसके अलावा इस एसयूवी में कंपनी ने नए डिजाइन का हेडलाइट भी लगाया है, जिसमें डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि इस एसयूवी को नया डिजाइन देने के लिए मशहूर इटैलियन कार डिजाइनर कंपनी Pininfarina की मदद ली गई है। बता दें कि, इस कंपनी का मालिकाना हक महिंद्रा के पास है और हाल ही में Pininfarina ने एक सुपरकार को पेश किया है।
TUV300 के इंटीरियर में भी कंपनी ने बदलाव किया है। इसमें सिल्वर एक्सेंट दिया गया है जो कि इंटीरियर को प्रीमियम फील देता है। इसके अलावा इसमें रिवर्स पार्किंग कैमरा, 17.8 सेमी का इन्फोटेंमेंट सिस्टम, जीपीएस, स्टैटिक बेडिंग हेडलैंप और माइक्रो हाइब्रिड टेक्नोलॉजी को शामिल किया गया है।
डिजाइन और फीचर्स के अलावा TUV300 के मैकेनिज्म में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कंपनी ने इसमें mHAWK100 इंजन प्रयोग किया गया है जो कि एसयूवी को 100 बीएचपी की पावर और 240 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। ये एसयूवी 7 रंगों में उपलब्ध है, जिसमें दो नए रंगों को शामिल किया गया है।
इस एसयूवी में कंपनी ने नए सेफ्टी फीचर्स को भी बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया है, जो कि इसे पहले से और भी ज्यादा सुरक्षित बनाते हैं। नई TUV300 के सभी वैरिएंट में अब एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम ABS, रियर पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट वार्निंग, स्पीड वार्निंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे। कंपनी ने ये बदलाव नए सेफ्टी मानकों के अनुसार किया है।