Mahindra Thar 2020: देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा भारत में अपनी बहुप्रतिक्षित एसयूवी Thar को अगस्त में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है, इस कार को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। ​फिलहाल आपको बता दें, कि महिंद्रा की कुछ डीलरशिप पर इस कार के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है। एक अंग्रेजी वेबसाइट में छपी रिर्पोट के अनुसार डीलर्स ने इस कार की बुकिंग शुरू कर दी है, अगर आप इस कार को बुक करना चाहते हैं तो अपनी नजदीक Mahindra डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं।

कोरोना वायरस के चलते लांचिंग रुकी: Mahindra Thar को पहले अप्रैल में लॉन्च किया जाना थ, लेकिन कोरोना वायरस के चलते इसकी लांचिंग को टाल दिया गया था। इंटरनेट पर मौजूद इस कार की कुछ तस्वीरों के अनुसार नई महिंद्रा थार का आकार काफी बड़ा होगा जिसके चलते इसके कैबिन में बेहतर स्पेस मिलेगा। महिंद्रा थार को Scorpio और TUV300 वाले नए ZEN3 प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया गया है।

पेट्रोल और डीजल इंजन का मिलेगा विकल्प: नई जेनरेशन महिंद्रा थार को 2 इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा। जिसमें एक 2.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल और दूसरा 2.0-लीटर mStallion पेट्रोल इंजन होगा। इस कार में मिलने वाला डीजल इंजन 138bhp की पावर और 350Nm से अधिक का टॉर्क जेनरेट करेगा। वहीं पेट्रोल इंजन 190bhp की पावर और 380Nm का टार्क पैदा करेगा। रिपोर्ट के मुताबिक इस एसयूवी को शुरू में केवल मैनुअल वर्जन में पेश किया जाएगा। हालांकि एएमटी को भी कंपनी बाजार में पेश करेगी। लेकिन उसमें कुछ समय लग सकता है।

कई खास फीचर्स होंगे शामिल: नई महिंद्रा थार का कंपनी फैक्ट्री-फिटेड हार्डटॉप वर्जन भी पेश करेगी। वहीं स्टाइल अपग्रेड की बात करें तो इसमें नए 18 इंच के अलॉय व्हील, नई ग्रिल, एलईडी डीआरएल के साथ नए हेडलैंप दिए जाएंगे। इसके अलावा कैबिन में ऑल-न्यू डैशबोर्ड, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल, मैनुअल एसी, पावर फोल्डिंग ओआरवीएम, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस विद ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, रियर पार्किंग आदि फीचर्स मिलने की संभावना है।

नोट: महिंद्रा ने अपनी इस एसयूवी की लांचिंग और बुकिंग को लेकर कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की है।