Mahindra Scorpio: देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Mahindra के वाहन दुनिया भर में मशहूर हैं, घरेलु बाजार के अलावा अन्य कई एशियाई देशों में कंपनी अपने वाहनों के विस्तृत रेंज को पेश कर चुकी है। विदेशी धरती पर अपनी पकड़ बनाने की इसी लय में कंपनी के लिए एक बेहद ही गौरव का क्षण भी सामने आया। जब सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर पर एक हैंडल से इस बात को साझा किया गया कि, कंपनी की मशहूर एसयूवी Mahindra Scorpio ताइवान के राष्ट्रपति के काफिले में शामिल किया गया।

दरअसल, Invest India नामके इस ट्वीटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया गया, जिसमें देखा जा सकता है कि ताइवान के राष्ट्रपति के काफिले में Mahindra Scorpio को शामिल किया गया है। हालांकि ये वो मॉडल नहीं है जिसे भारतीय बाजार में बेचा जाता है। ये स्कॉर्पियो को पिक-अप मॉडल है, जिसमें आगे की तरफ एक केबिन होता है।

जब इस वीडियो को ट्वीटर पर पोस्ट किया गया, उसके बाद कंपनी के CEO आनंद महिंद्रा ने इस पोस्ट के जवाब में लिखा कि, “बेशक, ये हमारे लिए गौरव का समय है, और मैं ये स्वीकार करता हूं कि @InvestIndiaTPE ने इस खबर को सबसे पहले मुझे बताया”। बता दें कि, आनंद महिंद्रा ट्वीटर पर काफी एक्टिव रहते हैं और हर मुद्दे पर अपनी राय बहुत ही बेबाकी से रखते हैं। इसके अलावा वो ऐसे किसी भी मौके पर प्रशंसा करना कभी नहीं भुलतें।

ताइवान के राष्ट्रपति के काफिले में व्हाइट कलर के Scorpio पिक-अप मॉडल को शामिल किया गया है। जो कि कुछ देशों में ही बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसमें दो दरवाजें दिए गए हैं और इसके पिछले हिस्से में लगेज कैरी करने के लिए स्पेस दिया गया है। वहीं भारतीय बाजार में Mahindra Scorpio फोर डोर और डुअल केबिन के साथ उपलब्ध है।

इंडियन मार्केट में स्कॉर्पियो: यहां के बाजार में यह एसयूवी दो इंजन विकल्पों और 7 वैरिएंट के साथ उपलब्ध है। इसमें कंपनी ने 2.5 लीटर की क्षमता का m2DICR डीजल इंजन का प्रयोग किया है, जो कि 75PS की पावर और 200Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं दूसरे मॉडल में कंपनी ने 2.2 लीटर की क्षमता का mHawk इंजन का प्रयोग किया है। इसकी कीमत 9.99 लाख रुपये से लेकर 16.63 लाख रुपये तक है।