भारतीय सड़कों पर रफ्तार भरने वाली महिंद्रा की स्कॉर्पियो अब एक नए तेवर में दिखाई देगी। कंपनी ने इस पॉपुलर एसयूवी का नया वेरियंट लांच कर दिया है। इसे S9 नाम दिया गया है। नई स्कॉर्पियो को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बनाया गया है। इसमें 2.2 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। इस दमदार एसयूवी के लिए महिंद्रा के डीलर्स ने शानदार ऑफर भी लांच किया है। कस्टमर्स को बड़ी छूट देकर कंपनी नई स्कॉर्पियो की सेल में जबरदस्त इजाफा करना चाहती है। दिल्ली में S9 की एक्स शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये रखी गई है। बीते दिनों टाटा ने दमदाह हैरियर को लाने का ऐलान किया था, जिसकी तस्वीरें भी सामने आई थीं।
स्कॉर्पियो S9 खरीदने पर 83 हजार रुपए तक की छूट मिल सकती है। मि़डिल और टॉप वैरियंट पर 40 हजार तक की बचत हो सकती है। साथ ही एक्सचेंज बोनस की डील पर 25 हजार रुपए बचाए जा सकते हैं। साथ ही कई डीलर्स त्योहारी सीजन पर भी अलग अलग ऑफर दे रहे हैं।
स्कॉर्पियो एस9 में भी 2.2-लीटर टर्बो डीजल इंजन है। यह 140 एचपी की पावर देता है और 320 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। नई स्कॉर्पियो का इंजन 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस है। स्कॉर्पियो एस11 वाले कई बेहतरीन फीचर्स एस9 में भी मिलेंगे।
S9 में 15 सेंटीमीटर टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, स्टैटिक बेंडिंग प्रोजेक्टर हेडलैम्प, एलईडी लाइट गाइड, 15 भाषाओं में जीपीएस नेवीगेशन, फुल ऑटोमैटिक क्लाइमेट टेम्परेचर कंट्रोल, वायर असिसटेंट सिस्टम, सुरक्षा के लिए डुअल एयरबैग, एबीएस, फ्रंट फॉग लैम्प, कॉर्नरिंग प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स हैं।
बता दें कि, बीते दिनों TATA Harrier SUV की लाइव इमेज सामने आई थीं। कंपनी ने इसकी मेकिंग से जुड़ा एक वीडियो भी जारी किया था। टाटा हैरियर को जिस प्लांट में बनाया जा रहा है उसमें इसकी असेंबली लाइन सेटअप में केवल 6 महीने का ही वक्त लगा है। कंपनी ने टाटा हैरियर की प्री बुकिंग लेनी शुरू कर दी है। इसकी प्री बुकिंग टाटा की डीलरशिप पर 30,000 रुपए में की जा रही है।