Mahindra Scorpio N को कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है जिसकी डिमांड मार्केट में तेजी से बढ़ रही है। महिंद्रा स्कॉर्पियो एन को न्यू सेफ्टी टेस्ट प्रोटोकॉल के तहत हाल ही में हुए Global NCAP safety tests में स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसके अलावा चाइल्ड ऑक्यूपेंट टेस्ट में इसे 3 स्टार रेटिंग हासिल हुई है।

Mahindra Scorpio N Global NCAP safety tests Report

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन ने ग्लोबल एनसीएपी के एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन टेस्ट में कुल 34 में से 29.25 अंक मिले हैं और इन अंको के आधार पर इस एसयूवी को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है। इस सेफ्टी टेस्ट के दौरान ड्राइवर और पैसेंजर के सिर और गर्दन पर मिलने वाली सुरक्षा को अच्छा पाया गया है। जबकि ड्राइवर और पैसेंजर की चेस्ट को मिलने वाली सुरक्षा साधारण पाई गई है।

Global NCAP की नई टेस्टिंग प्रक्रिया के अनुसार, डिफॉर्मेबल बैरियर के साथ साइड इम्पैक्ट टेस्ट में महिंद्रा स्कॉर्पियो एन (Mahindra Scorpio N) ने दूसरें पैसेंजर्स की सेफ्टी में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 17 में से 16 अंक हासिल किए हैं। इन अंको के आधार पर इस एसयूवी को ‘ओके’ रेटिंग दी गई है। मगर साइड पोल इम्पैक्ट टेस्ट के दौरान दूसरे पैसेंजर्स की चेस्ट पर मिलने वाली सेफ्टी को कमजोर पाया गया है।

न्यू सेफ्टी टेस्ट प्रोटोकॉल के तहत किए गए इस टेस्ट के बाद Global NCAP ने महिंद्रा स्कॉर्पियो एन (Mahindra Scorpio N) पर कमेंट करते हुए कहा कि इस एसयूवी का बॉडीशेल और फुटवेल एरिया स्थिर था और आगे के भार को झेलने में सक्षम थी।

Mahindra Scorpio N Child Occupant Crash Test Rating

चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन टेस्ट में महिंद्रा स्कोर्पियो एन ने कुल 49 में से 28.93 अंक अर्जित किए हैं और इन अंकों के आधार पर इसे चाइल्ड सेफ्टी में 3 स्टार रेटिंग दी गई है। इसके अलावा चाइल्ड रेस्ट्रेंट सिस्टम (CRS) इंस्टालेशन के लिए Mahindra Scorpio N ka 12 में से 4.93 अंक के साथ 24 अंक का मेक्सिमम डायनेमिक स्कोर शामिल है।

Global NCAP द्वारा चाइल्ड सेफ्टी परीक्षण के दौरान महिंद्रा स्कॉर्पियो एन (Mahindra Scorpio N) में 18 महीने के बच्चे और 3 साल के बच्चे की डमी को पीछे की तरफ मुंह करके बिठाया गया था। इन दोनों डमी को एसयूवी में आई साइज एंकरेज और एक सपोर्ट लेग का इस्तेमाल करके रखा गया था और जिसमें सामने की तरफ से दुर्घटना होने पर सिर में लगने वाली चोट का जोखिम कम करने में मदद मिली थी। एग्जामिनर्स ने यह पाया कि इस एसयूवी की सेकेंड रॉ की किनारों वाली सीटों में ISOFIX चाइल्ड एंकर सीट को बढ़ाया गया है।

Mahindra Scorpio N Full Details

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन को कंपनी ने पांच ट्रिम्स के साथ मार्केट में उतारा गया है जो इस प्रकार हैं Z2, Z4, Z6, Z8, Z8L, इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 11.99 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में इस 21.65 लाख रुपये हो जाती है।