Mahindra Scorpio Modified: भारतीय बाजार में एसयूवी सेग्मेंट में पिछले 17 वर्षों से शानदार प्रदर्शन करने वाली Mahindra Scorpio आज भी लोगों की पहली पसंद बनी हुई है। शानदार लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस एसयूवी को मॉडिफाई करने का भी क्रेज लोगों में खूब देखने को मिलता है। अब नागपुर बेस्ड फर्म ‘ NYC Customisations’ ने महिंद्रा स्कॉर्पियो को मॉडिफाई कर ऐसा लुक दिया है जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे। तो आइये जानते हैं महिंद्रा स्कॉर्पियो के इस नए अवतार के बारे में —
जैसा कि हमने आपको पूर्व में ही बताया कि ये SUV अपने लुक के कारण लोगों को काफी पसंद आती है। लेकिन एनवाईसी ने इस एसयूवी को डिजाइन कर नेक्स्ट लेवल पर पहुंचा दिया है। इस मॉडिफाई स्कॉर्पियो के बस डिजाइन में बदलाव किया गया है इसके इंजन और मैकेनिज्म में कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया है।
ये 2006 मॉडल की स्कॉर्पियो है और इसे चारो तरफ से ब्लैक पेंट का शेड दिया गया है। इसके अलावां इसके फ्रंट को एग्रेसिव लुक देने के लिए इसमें बड़े वर्टिकल ग्रिल का प्रयोग किया गया है। इसके बम्फर को रिप्लेस कर के इस पर मेटेल रॉड लगाया गया है। जो कि इसे ऑफरोड लुक प्रदान करता है। इसके अलावा इसमें इंटीग्रेटेड LED डीआरएल को शामिल किया गया है।
हेडलाइट के चारो तरफ राउंड शेप में LED लाइट्स लगाई गई हैं। स्कॉर्पियो को एक मैसिव बिस्ट का लुक देने के लिए इसमें 33 इंच के ऑफ रोड टायर का प्रयोग किया गया है। इसमें मल्टी स्पोक एलॉय व्हील लगाए गए हैं जिसे ग्रीन कलर से पेंट किया गया है। स्कॉर्पियो के रूफ पर ऑरेंज लाइट्स लगाए गए हैं।
गाड़ी के साइड क्लैडिंग को भी कस्टमाइज किया गया है जो कि इसके पूरे लुक को और भी बेहतर बनाता है। यदि पिछले हिस्से की बात करें तो टेल लाइट को भी ब्लैक थीम दिया गया है। इस एसयूवी में जितने भी कस्टम मेटेल वर्क किया गया है जैसे कि, स्कफ प्लेट, बम्फर, साइड क्लैडिंग इत्यादि इन सभी को इन हाउस तैयार किया गया है।