BS6 Mahindra Scorpio Price & Features: देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा घरेलू बाजार में अपने व्हीकल लाइन अप को तेजी से अपडेट करने में लगी है। हाल ही में कंपनी ने अपनी नई BS6 Mahindra Bolero को लांच किया था। अब कंपनी की मशहूर एसयूवी Mahindra Scorpio के नए BS6 मॉडल को लांच करने की तैयारी हो रही है। लेकिन इस एसयूवी के लांच से पहले ही इससे जुड़ी कुछ खास बातें सामने आई हैं।

जानकारी के अनुसार कंपनी ने नई Mahindra Scorpio BS6 के डिजाइन में कोई भी बदलाव नहीं किया है। यह देखने में मौजूदा मॉडल जैसी ही है, लेकिन यह भी खबर है कि कंपनी ने वैरिएंट लाइन अप से S3 वैरिएंट को हटा दिया है। इस लिहाज से अब इस एसयूवी में कंपनी 2.5 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग नहीं करेगी। हाल ही में कंपनी ने अपने 2.2 लीटर की क्षमता के डीजल इंजन को नए BS6 मानक के अनुसार अपडेट किया था।

इस एसयूवी में भी कंपनी 2.2 लीटर की क्षमता के इसी इंजन का प्रयोग कर रही है। इस इंजन को दो अलग अलग पावर आउटपुट के साथ ट्यून किया है। एक वैरिएंट 120hp की पावर और 280Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और दूसरा पावरट्रेन 140hp की पावर और 320Nm का ट्रॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा इसमें 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को शामिल किया गया है। इसके ऑटोमेटिक वैरिएंट के बारे में अभी कोई भी जानकारी नहीं मिल सकी है।

कंपनी नई Mahindra Scorpio में एप्पल कार प्ले और एंड्राएड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ ही 7.0 इंच का ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम का भी प्रयोग कर सकती है। इसके अलावा रिवर्स पार्किंग कैमरा को कंपनी केवल S11 वैरिएंट में ही शामिल करेगी। अन्य सभी वैरिएंट में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), एयरबैग, रिवर्स पार्किं सेंसर, स्पीड अलर्ट पैनिक ब्रेकिंग, इंजन इमोबिलाइजर, ऑटो डोर लॉक जैसे फीचर्स को बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया जाएगा।

आपको बता दें कि, Mahindra Scorpio 7 सीटर सेग्मेंट की इकलौती लैडर फ्रेम एसयूवी है, टाटा सफारी के डिस्कंटीन्यू होने के बाद से और कोई दूसरी एसयूवी इस सेग्मेंट में मौजूद नहीं है। मौजूदा मॉडल की कीमत 10 लाख रुपये से शुरू होती है। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इसकी कीमत में कोई इजाफा नहीं करेगी। हालांकि लांच से पहले इसकी कीमत के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है। कंपनी इसकी बुकिंग मौजूदा लॉकडाउन के खत्म होने के बाद शुरु कर सकती है।