देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा घरेलु बाजार में अपनी बाइक Mahindra Mojo के नए अपडेटेड वर्जन को पेश करने जा रही है। लेकिन लांच से पहले ही इस बाइक की कीमत और फीचर्स का खुलासा हो गया है। बता दें कि, नई Mahindra Mojo 300 डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) का प्रयोग किया गया है। इसकी कीमत 1.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) हो सकती है।

पिछले मॉडल के मुकाबले ये कीमत 4,000 रुपये ज्यादा है। जानकारों का मानना है कि इसकी कीमत में इजाफा इसके प्रोडक्शन कॉस्ट के बढ़ने के कारण हुआ है। इस बाइक को महीने के अंत तक बिक्री के लिए लांच किया जा सकता है। जानकारी के अनुसार कुछ डीलरशिप पर इस नई बाइक की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है और इसके लिए 5,000 रुपये बतौर बुकिंग अमाउंट लिया जा रहा है।

इस बाइक में कंपनी ने 294.72cc की क्षमता का फ्यूल इंजेक्टेड, सिंगल सिलिंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया है। इसका XT 300 वर्जन कम पावर देता है इसमें प्रयोग किया गया इंजन 26.29hp की पावर जेनरेट करता है वहीं पिछली मॉडल 27.17hp की पावर जेनरेट करता था।

हालांकि इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है कि आखिर पावर में ये कमी क्यों आई है। पिछले मॉडल की ही तरह इसमें भी फ्रंट में 143.5mm का टेलेस्कोपिक और पिछले हिस्से में 135mm मोनोशॉक सस्पेंशन का प्रयोग किया गया है। इसके अलावा इसमें पिरैली के बेहतरीन टायरों को भी शामिल किया गया है जो कि आपके ड्राइविंग एक्सपेरिएंस को बेहतर बनाते है। हालांकि कीमत में ये अपने निकटतम प्रतिद्वंदी Bajaj Dominar 400 से महंगी है। डोमिनार की कीमत 1.74 लाख रुपये है।