Mahindra Discount Offer: देश की प्रमुख SUV वाहन निर्माता कंपनी Mahindra इस दिसंबर महीने में अपने वाहनों के विस्तृत रेंज पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। यदि आप भी इस महीने एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं तो ये आपके लिए बेहतर मौका है। कंपनी के इस ऑफर में Scorpio से लेकर Alturas जैसे लग्जरी एसयूवी शामिल हैं। आइये जानते हैं किन गाड़ियों पर कितनी छूट मिल रही है —

Mahindra Scorpio: लंबे समय से भारतीय सड़कों पर शानदार प्रदर्शन करने वाली स्कॉर्पियो की खरीद पर आप पूरे 85,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। कंपनी इसके टॉप वैरिएंट पर ये छूट दे रही है। महिंद्रा स्कॉर्पियो बाजार में कुल 6 वैरिएंट में उपलब्ध है। कंपनी ने इसमें दो अलग इंजन का प्रयोग किया है। एक वैरिएंट में कंपनी ने 2.5 लीटर की क्षमता का इंजन शामिल किया है और दूसरे वैरिएंट में 2.2 लीटर की क्षमता एमहॉक इंजन प्रयोग किया है। इसकी कीमत 9.99 लाख रुपये से लेकर 16.63 लाख रुपये तक है।

Mahindra XUV500: महिंद्रा ने बहुत जोर शोर से अपनी इस एसयूवी को ग्लोबल मार्केट में पेश किया था। ये उस वक्त की कंपनी की फ्लैगशिप मॉडल थी। इस एसयूवी को सबसे पहले 2011 में लॉन्च किया गया था। बाद में कंपनी ने 2015 और 2018 में इसको अपडेट करते हुए इसके फेसलिफ्ट मॉडल को पेश किया था। इस एसयूवी की खरीद पर आप पूरे 85,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इसकी कीमत 12.3 लाख रुपये से लेकर 18.62 लाख रुपये तक है।

Mahindra Marazzo: कंपनी ने एमपीवी सेग्मेंट में अपनी मराजो को पेश किया था। बाजार में ये एसयूवी केवल एक डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है। इसमें कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। सामान्तौर पर ये एमपीवी 17 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है। इस एसयूवी की खरीद पर आप पूरे 1.75 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इसकी कीमत 9.99 लाख रुपये से लेकर 14.76 लाख रुपये के बीच है।

Mahindra Alturas G4: महिंद्रा की तरफ से पेश की जाने वाली लग्जरी एसयूवी Alturas पर कंपनी सबसे ज्यादा डिस्काउंट दे रही है। इस एसयूवी की खरीद पर आप पूरे 4 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। भारतीय बाजार में ये एसयूवी Toyota Fortuner को टक्कर देती है। इसकी कीमत 27.7 लाख रुपये से लेकर 30.7 लाख रुपये के बीच है।

नोट: वाहनों के डिस्काउंट के बारे में जो बातें बताई गई हैं वो मीडिया रिर्पोट्स पर आधारित हैं। ये कंपनी के डीलरशिप और लोकेशन के अनुसार भिन्न हो सकते हैं। इसलिए डिस्काउंट के बारे में पूरी जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क जरूर करें।