देश के कार सेक्टर में माइक्रो एसयूवी की डिमांड हाल के वर्षों में तेजी से बढ़ी है जिसकी वजह है इस एसयूवी का काफी कम कीमत के अंदर मिलना। लोगों की इस पसंद को देखते हुए लगभग सभी वाहन निर्माता कंपनियों ने इस सेगमेंट में अपनी माइक्रो एसयूवी का उतार दिया है।

जिसमें आज हम बात कर रहे हैं इस सेगमेंट की एक पॉपुलर माइक्रो एसयूवी महिंद्रा केयूवी 100 एनएक्सटी के बारे में जो अपनी कीमत और फीचर्स के लिए पसंद की जाती है।

महिंद्रा केयूवी 100 एनएक्सटी की शुरुआती कीमत 6,15,125 रुपये है जो ऑन रोड होने पर 6,92,290 रुपये हो जाती है। अगर आप इस एसयूवी को खरीदना चाहते हैं तो यहां जान लें बहुत आसान फाइनेंस प्लान की पूरी डिटेल।

ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप इस एसयूवी को खरीदते हैं इसके लिए बैंक आपको 6,23,290 रुपये का लोन देगा। इस लोन के बाद आपको 96,000 रुपये की न्यूनतम डाउन पेमेंट देनी होगी और उसके बाद हर महीने 13,182 रुपये की मंथली ईएमआई भरनी होगी।

महिंद्रा केयूवी 100 एनएक्सटी पर मिलने वाले लोन को चुकाने के लिए बैंक ने 5 वर्ष यानी 60 महीने का वक्त तय किया है। इस लोन अमाउंट पर बैंक 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।

इस एसयूवी पर मिलने वाले फाइनेंस प्लान को जानने के बाद अगर आप इसे खरीदने का मन बना रहे हैं तो यहां जान लें इसके इंजन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल।

(यह भी पढ़ेंMahindra Bolero Neo Finance Plan: खरीदना चाहते हैं महिंद्रा बोलेरो नियो तो यहां जानें आसान फाइनेंस प्लान के साथ इस SUV की पूरी डिटेल)

Mahindra KUV100 NXT Engine: इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 1198 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो 82 बीएचपी की पावर और 115 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।

(यह भी पढ़ेंअब 13 नहीं बस 5 लाख के बजट में खरीद सकते हैं Mahindra Scorpio, जानें ऑफर के साथ इस SUV की पूरी डिटेल)

Mahindra KUV100 NXT Mileage: माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी 18.15 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

KUV100 NXT Features: फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, जैसे फीचर्स को दिया गया है।

आवश्यक सूचना: इस एसयूवी पर मिलने वाले लोन, डाउन पेमेंट और ब्याज दरों का प्लान आपकी बैंकिंग और सिबिल स्कोर पर निर्भर करता है। अगर आपकी बैंकिंग या सिबिल स्कोर में नेगेटिव रिपोर्ट निकलती है तो बैंक इन तीनों में अपने अनुसार परिवर्तन कर सकता है।