Upcoming Mahindra Bolero BS-6: देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा घरेलु बाजार में अपनी लोकप्रिय एसयूवी Mahindra Bolero के नए अवतार को पेश करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने हाल ही में इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (ICAT) अपनी बोलेरो के लिए BS-6 इंजन का सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर लिया है। इसके अलावा कंपनी इस नई बोलेरो में मानकों के अनुसार नए सेफ्टी फीचर्स को भी शामिल कर रही है, जिससे ये एसयूवी पहले से और भी ज्यादा सुरक्षित हो जाएगी।

बता दें कि, आगामी अप्रैल 2020 से देश भर में केवल BS-6 इंजन वाले वाहनों की ही बिक्री की अनुमति होगी, और महिंद्रा बोलेरो कंपनी की तरफ से बेची जाने वाली बेस्ट सेलिंग एसयूवी में से एक है। यही कारण है कि कंपनी अंतिम समय के आने से पहले ही इसे अपडेट कर के बाजार में उतारने की लिए तैयार है।

Mahindra Bolero देश की पहली यूटिलिटी व्हीकल होगी जिसमें BS-6 इंजन का प्रयोग किया गया है, और ये पहली गाड़ी है जिसे (ICAT) की तरफ से सर्टिफिकेट मिला है। भारतीय बाजार में ये यूटिलिटी व्हीकल सीधे तौर पर Maruti Brezza को टक्कर देती है जो कि इस सेग्मेंट की बेस्ट सेलिं​ग यूटिलिटी व्हीकल है। हाल ही में इस एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया था।

कंपनी की ये एसयूवी ग्रामिण इलाकों में खासी मशहूर है। अपने दमदार पावर और उपयोगिता के चलते इस एसयूवी की बिक्री सबसे ज्यादा ग्रामिण क्षेत्रो में होती है। इसके अलावा महिंद्रा का वर्षों पुराना विश्वास इसे और भी बेहतर बनाता है। कंपनी नई बोलेरो में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ड्राइवर साइड एयरबैग, सीट बेल्ट रिमाइंडर, पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स को शामिल कर रही है।

फिलहाल महिंद्रा बोलेरो दो वैरिएंट में उपलब्घ है। इसमें एक पावर प्लस वैरिएंट भी शामिल है जो कि सब 4 मीटर सेग्मेंट में आती है, इसमें टैक्स में भी छूट मिलती है। इसमें कंपनी ने उसी इंजन का प्रयोग किया है। ऐसी खबर है कि नए बीएस6 इंजन वैरिएंट के आने के बाद कंपनी रेगुलर मॉडल को डिस्कंटीन्यू कर देगी।

बता दें कि, महिंद्रा बोलेरो पावर प्लस वैरिएंट में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन का प्रयेाग किया है। वहीं रेगुलर मॉडल में कंपनी ने 2.5 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि 63 Bhp की पावर और 195 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं 1.5 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन क्षमता में भले ही कम है लेकिन इसका पावर आउटपुट ज्यादा है। ये इंजन 70 Bhp की पावर और 195 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।