Mahindra Bolero Modified in Jeep Wrangler: जब भी दमदार एसयूवी वाहनों का जिक्र होता है तब Jeep ब्रांड का नाम आना लाजमी है। साल 2017 में भारतीय बाजार में कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी पहली एसयूवी Compass के साथ एंट्री की थी। इसके बाद कंपनी ने अपनी एसयूवी Wrangler को पेश किया था। हालांकि उंची कीमत के चलते यह एसयूवी ज्यादातर ग्राहकों के पहुंच से दूर रही, लेकिन बावजूद इसके इस एसयूवी का क्रेज लोगों के बीच बरकरार है। ऐसे ही एक शौकीन ने Mahindra Bolero को मॉडिफाई कर Jeep Wrangler का लुक दिया है। तो आइये जानते हैं इस एसयूवी के बारे में –

दरअसल, Dayakaran नाम के एक यूट्यूब चैनल इस वीडियो को अपलोड किया है, जिसमें दिखाया गया है कि एक महिंद्रा बोलेरो को मॉडिफाई कर जीप रैंग्लर का लुक दिया गया है। बाहर से देखने में आप इस बात का अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं कि यह Mahindra Bolero है। इस एसयूवी के एक्सटीरियर और इंटीरियर में खासा बदलाव किया गया है।

एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें Wrangler जैसा ही फ्रंट ग्रिल, हेडलाइट और इंडिकेटर्स दिया गया है। इसके फ्रंट बंपर को मेटल से बनाया गया है और इसमें दो फॉग लैंप को शामिल किया गया है। इसके अलावा साइड प्रोफाइल में आफ्टर मार्केट टायर, बॉडी कलर्ड रिम और साइड स्टेप्स दिए गए हैं। जो कि इस एसयूवी के साइड प्रोफाइल को बेहतर बनाते हैं। इस मॉडिफिकेशन में कम से कम प्लास्टिक के मैटीरियल को शामिल किया गया है।

इसके अलावा इसमें ओरिजनल Wrangler जैसा ही आउट साइड रियर व्यू मिरर, और पिछले दरवाजे पर स्पेयर व्हील और LED टेल लाइट्स भी दिए गए हैं। न केवल इसके एक्सटीरियर में बदलाव किया गया है बल्कि इंटीरियर में Mahindra Thar का डैशबोर्ड शामिल किया गया है। लैदर रैप सीट जो कि इलेक्ट्रिकली एड्जेस्टेबल तकनीक से लैस है।

इस मॉडिफाइड Bolero में ग्राहकों के डिमांड के अनुसार 4×4 सिस्टम को भी शामिल किया जा रहा है। इसमें Isuzu Trooper का इंजन और गियरबॉक्स शामिल किया गया है, जो कि इस एसयूवी को दमदार पावर प्रदान करता है। इसके सस्पेंशन को भी राइडिंग एक्सपेरिएंस को बेहतर बनाने के लिए मॉडिफाई किया गया है।

जैसा कि इस वीडियो में बताया जा रहा है इस Jeep Wrangler मॉडिफिकेशन तकरीबन 11 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। इसके निर्माण में तकरीबन 3 महीने तक का समय लगता है। बता दें कि, नई Jeep Wrangler की शुरुआती कीमत लगभग 64 लाख रुपये है।

वीडियो साभार: Dayakaran