महिंद्रा ने भारत में अपनी Alturas G4 लॉन्च कर दी है। यह कंपनी की सबसे प्रीमियम स्पोर्ट्स यूटीलिटी व्हीकल (एसयूवी) मानी जा रही है। दिल्ली में इसकी एक्सशोरूम कीमत 26.95 लाख रुपए से शुरू होगी। यह एसयूवी भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में Toyota की Fortuner, Isuzu की mu-X और Ford की Endeavour को टक्कर देती नजर आएगी। कंपनी की यह नई गाड़ी Ssangyong Rexton G4 जैसी ही होगी। पर इसके डायमेंशंस और फीचर लिस्ट में काफी बदलाव देखने को मिलेगा।
महिंद्रा ने Alturas G4 को दो वेरियंट्स में लॉन्च किया है, जिसमें पहला- टू व्हील ड्राइव (4×2), जबकि दूसरा फोर व्हील (4×4) ड्राइव वेरियंट है। यह गाड़ी सबसे पहले इस साल के Auto Expo में नजर आई थी, जहां इसे Rexton का बैज मिला था। 4×2 वेरियंट की कीमत 26.95 लाख रुपए है, जबकि 4×4 वाला वेरियंट 29.95 लाख रुपए (दोनों ही एक्स-शो रूम कीमत) में मिलेगा। गाड़ी के ई-ब्रोशर में जानें ये अहम बातें।
गाड़ी में 2.2 डीजल इंजन दिया गया है, जो कि 181 हॉर्स पावर व 420 एनएम की टॉर्क पैदा करता है। गाड़ी में इसके अलावा 7 स्पीड ऑटोमैटिक गेयरबॉक्स दिया गया है। Alturas G4 कुल पांच रंगों में उपलब्ध है। इनमें ड्रिजल सिल्वर, लेक साइड ब्राउन, नपोली ब्लैक, न्यू पर्ल व्हाइट और रीगल ब्लू शामिल हैं। गाड़ी के केबिन में आपको 9.2 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जिसके साथ ‘एप्पल कार प्ले’ और ‘एंड्रॉयड ऑटो’ भी होगा।
देश भर में इस गाड़ी के लिए विभिन्न डीलर्स ने बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है। 50,000 हजार रुपए के टोकन मनी के साथ आप इसे बुक करा सकते हैं, जबकि इस महीने के अंत से लोगों को इसकी डिलीवरी दिए जाने की बात कही जा रही है। इस एसयूवी में प्रोजेक्टर हैडलैंप, एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट्स (डीआरएल), कॉर्निंग लैंप्स सरीखे प्रीमियम फीचर्स भी होंगे।
गाड़ी से जुड़ी अन्य जानकारियां पाने या फिर इसकी टेस्ट ड्राइव के लिए आपको गाड़ी से संबंधित वेबसाइट पर जाना होगा, जहां आपके इस गाड़ी से जुड़े अधिकतर सवालों के जवाब मिल जाएंगे। गाड़ी की टेस्ट ड्राइव लेने के लिए इस लिंक पर करें क्लिक।