Lightning Strike Electric Bike: दुनिया भर में इलेक्ट्रिक वाहनों को लांच करने की होड़ सी मची हुई है। अब तक इस श्रेणी में कम्यूटर बाइक्स को ही लांच किया जा रहा था, जिनकी इंजन क्षमता कम होती थी। लेकिन अमेरिकन वाहन निर्माता कंपनी Lightning Motorcycles ने एक इलेक्ट्रिक सुपरबाइक को लांच किया है। दमदार इंजन क्षमता और बेहतरीन लुक के साथ साथ इस बाइक की ड्राइविंग रेंज भी काफी बेहतर है।

कंपनी ने इस सुपरबाइक को तीन अलग अलग वैरिएंट में लांच किया है। जिसमें स्टैंडर्ड, मिड रेंज और कॉर्बन शामिल है। इसके बेस मॉडल में कंपनी ने 10kWh का बैटरी पैक दिया है। हालांकि तीनों वैरिएट में कंपनी ने एक ही तरह के इलेक्ट्रिक मोटर का प्रयोग किया है। लेकिन इनके पावर आउटपुट एक दूसरे से काफी अलग हैं।

स्टैंडर्ड वैरिएंट, जिसमें कंपनी ने 10kWh का बैटरी पैक​ इस्तेमाल किया है उसका मोटर 91PS का पावर आउटपुट और 245Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा मिड रेंज वैरिएंट में कंपनी ने 15 kWh के बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है। ये इस बाइक को ज्यादा पावर प्रदान करता है। ये बाइक सिंगल चार्ज पर शहर में तकरीबन 168 किलोमीटर और हाइवे पर 240 किलोमीटर तक का सफर कर सकती है। हालांकि बैटरी पैक बढ़ने के चलते इसका वजन भी 5 किलोग्राम तक बढ़ जाता है।

वहीं कॉर्बन जो कि इस सुपरबाइक का टॉप एंड वैरिएंट है, इसमें कंपनी ने ज्यादा बेहतर तकनीक और मैकेनिज्म का प्रयोग किया है। इस बाइक में भी उसी मोटर का प्रयोग किया गया है, जो कि 122PS की पावर जेनरेट करता है। लेकिन कंपनी ने इसे इस तरह से ट्यून किया है कि ये बाइक सिंगल चार्ज पर शहरी ट्रैफिक में 241 किलोमीटर और हाइवे पर 322 किलोमीटर तक का सफर कर सकती है।

इतना ही नहीं ये इलेक्ट्रिक कॉर्बन बाइक 217 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ सकती है। कंपनी का कहना है कि बहुत जल्द ही इसमें फास्ट चार्जिंग यूनिट को शामिल किया जाएगा। जिससे ये बाइक महज 20 मिनट में ही फुल चार्ज हो जाएगी।