Lazareth LMV 496 Price, Features Detail: दुनिया भर में इस समय उड़ने वाली कारें और बाइकों के निर्माण को लेकर कई कंपनियां अपने प्रोटोटाइप पेश कर रही हैं। इसी क्रम में फ्रांस की एक कस्टम ऑटोमोबाइल कंपनी Lazareth ने भी ऐसी ही एक हवा में उड़ने वाली बाइक का निर्माण किया है। ये बाइक सामान्य मोटरसाइकिलों की तरफ सड़क पर तो दौड़ती ही है और जरूरत पड़ने पर इसे किसी हेलीकॉप्टर की तरह हवा में भी उड़ाया जा सकता है।

कंपनी ने इस बाइक को ‘Lazareth LMV 496’ नाम दिया है। इस बाइक में कंपनी ने राइड और फ्लाइट दोनों मोड को दिया है जिसे चालक अपनी जरूरत के अनुसार प्रयोग कर सकता है। कंपनी ने हाल ही में इस बाइक की टेस्टिंग भी की है और इसे सफलता पूर्वक हवा में उड़ा कर दिखाया भी है। इस बाइक की सबसे खास बात ये है कि इसे राइड मोड से फ्लाइट मोड में कनवर्ट होने के लिए महज 60 सेकेंड यानी कि 1 मिनट का समय लगता है।

फ्लाइट मोड में आने के बाद इस बाइक के पहियों में लगे हुए जेटकैट टरबाइन बाइक को नीचे से उपर जाने के लिए फोर्स करते हैं। इस दौरान हवा में आते ही बाइक के पहिए किसी प्रोपेलर की तरह अपना आकार बदल लेते हैं। कंपनी ने इस बाइक में मेसेरेती कार के इंजन प्रयोग किया है। इसमें 5.2 लीटर की क्षमता का V8 इंजन लगाया गया है। इतना ही नहीं इस बाइक के सभी ​पहियो में 96,000 rpm के जेटकैट टरबाइन भी लगे हुए हैं।

ये बाइक आसानी से 240 किलोग्राम तक का वजन लेकर उड़ सकती है। इसके लिए कंपनी ने इसमें दो अतिरिक्त जेट लगाए हैं ताकि ये आसानी से भारी सामान भी लेकर उड़ सके। कंपनी ने इस बाइक के निर्माण में पॉलिस्टर और कार्बन फाइबर मैटेरियल का प्रयोग किया है। टेस्टिंग के दौरान इस बाइक को 1 मीटर तक हवा में उड़ा कर दिखाया गया है।

इस बाइक को कंपनी दुबई में होने वाले ऑटो शो में दुनिया के सामने पेश करेगी। हालांकि अभी इस बाइक के कीमत के बारे में सटीक जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इसकी कीमत तकरीबन 3.84 करोड़ रुपये तक हो सकती है।