देश के टू व्हीलर सेक्टर के स्कूटर सेगमेंट में बहुत जल्द दो नए स्कूटर की एंट्री होने वाली है जिन्हें पॉपुलर टू व्हीलर निर्माता कंपनी लंब्रेटा इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च किया है। कंपनी ने इन दोनों स्कूटर को लैंब्रेटा जी 350 (Lambretta G350) और लैंब्रेटा एक्स 300 (lambretta X300) नाम दिया है।
कंपनी ने इन दोनों स्कूटर को रेट्रो लुक के साथ मॉडर्न डिजाइन का कॉम्बिनेशन वाला वाला बनाया है जिसमें कंपनी नए जमाने के फीचर्स को देने वाली है। इन दोनों स्कूटर की लुक को बढ़ाने के लिए कंपनी ने इसमें काफी जगह क्रोम वर्क किया है।
लंब्रेटा ने इन दोनों स्कूटर को भारत में लॉन्च करने को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन जानकारों के मुताबिक, कंपनी दिवाली के फेस्टिव सीजन में इन स्कूटर को भारत में पेश कर सकती है। अगर आप भी इन स्कूटर को खरीदने का विचार बनाने लगे हैं तो यहां जान लें इन दोनों स्कूटर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल।
लैंब्रेटा जी 350 के इंजन और पावर की बात करें तो इस स्कूटर में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 330.1 सीसी का इंजन दिया है। इतना भारी इंजन अक्सर हमें स्पोर्ट्स बाइक या क्रूजर बाइक में देखने को मिलता है।
स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, फ्यूल गॉज, फोन चार्जिंग के लिए यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप और एलईडी टर्न सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स को दिया गया है।
लैंब्रेटा एक्स 300 के इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें सिंगल सिलेंडर वाला 275 सीसी का इंजन दिया है। इस स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, फोन चार्जिंग के लिए यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स को दिया गया है।
लंब्रेटा ने इन दोनों स्कूटर को अगल अलग आकर्षक कलर थीम के साथ लॉन्च किया है जिसमें लंब्रेटा जी 350 को तीन कलर थीम के साथ पेश किया है जिसमें ऑरेंज, रेड और ब्लैक कलर शामिल हैं। तो लंब्रेटा एक्स 300 को चार कलर थीम के साथ उतारा है जिसमें व्हाइट, ब्लैक, सिल्वर, और ग्रीन कलर थीम शामिल है।