दुनिया भर में Lamborghini की कारें अपने खास स्पोर्टी अंदाज के लिए मशहूर हैं, तकरीबन हर कार प्रेमी का सपना होता है कि वो अपने जीवन में एक Lamborghini कार खरीद सके। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कोई करोड़ो रुपये खर्च कर के कार खरीदे और पल भर में ही कार के परखच्चे उड़ जाएं। यह सोचने मात्र से ही देह में सिहरन उठ जाती है, लेकिन ऐसा ही मामला यूनाइटेड किंगडम से सामने आया है जहां पर शोरूम से निकलने के महज 20 मिनट के भीतर ही लैम्बोर्गिनी की लग्जरी स्पोर्ट कार Huracan Spyder बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
वेस्ट यॉर्कशायर पुलिस ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर पर इस कार की तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा है कि “यह महज एक कार है, लेकिन शोरूम से महज 20 मिनट पहले निकली यह कार मैकेनिकल फेल्योर के चलते अचानक से हाईवे पर रूक गई और पीछे से आ रहे एक वाहन ने इसे जोरदार टक्कर मार दी”
पुलिस द्वारा साझा की गई तस्वीरों को देखकर साफ तौर पर समझा जा सकता है कि यह टक्कर कितनी तेज थी। बीबीसी में छपी रिपोर्ट के मुताबिक जिस वाहन से टक्कर लगी है वो एक वैन थी, इस हादसे में वैन के चालक के सिर में चोटें आई हैं। फिलहाल उसकी हालत सही है और वो खतरे से बाहर है। इसके अलावां किसी तरह के अन्य नुकसान की जानकारी नहीं मिल सकी है।
M1 Ossett today – It’s only a car ! But on this occasion a 20 minute old brand new Lamborghini that stopped due mechanical failure in lane 3 them hit from behind by an innocent motorist #couldhavecried pic.twitter.com/S1f9YEQGcD
— WYP Roads Policing Unit (@WYP_RPU) June 24, 2020
रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस के ट्वीट में इस कार को महज 20 मिनट पुरानी बताया गया है, लेकिन इस बात की पुष्टी नहीं हो सकी है कि क्या वाकई में यह कार ब्रांड न्यू है या फिर पुरानी मॉडल है। बता दें कि, विदेशों में पुरानी लग्जरी कारों की भी बड़े बड़े शोरूम से बिक्री की जाती है। भारतीय बाजार में इस कार की शुरूआती कीमत 3.89 करोड़ रुपये है और यह अलग अलग वैरिएंट़्स में उपलब्ध है।
Lamborghini Huracan Spyder: इस कार में कंपनी ने 5204 cc की क्षमता का V-10 इंजन प्रयोग किया है जो कि 602.11bhp की दमदार पावर और 560Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार की रफ्तार का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि, यह कार महज 3.4 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर और तकरीबन 10.2 सेकेंड में 200 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसमें 7 स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है।