Lamborghini Huracan Evo Launch: इटली की प्रमुख लग्जरी स्पोर्ट कार निर्माता कंपनी लैम्बोर्गिनी ने भारतीय बाजार में अपनी शानदार स्पोर्ट कार लैम्बोर्गिनी हुराकेन इवो के नए अवतार को पेश किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस कार की कीमत 3.7 करोड़ रुपये तय की गई है। नई लैम्बोर्गिनी हुराकेन इवो फेसलिफ्ट पहले से काफी दमदार और नए डिजाइन के साथ पेश किया गया है।
हाल ही में कंपनी ने अपनी अवेंटाडोर एसवीजे को भी भारतीय बाजार में पेश किया था। नई लैम्बोर्गिनी हुराकेन इवो के आने के बाद ये साफ हो गया है कि भारतीय बाजार में सुपरकारों की मांग बढ़ रही है। इस कार में कंपनी ने नया फ्रंट बम्फर, लिप स्पलिटर, एयर इंटेक, पिलन डिजाइन और ट्वीन एग्जास्ट को शामिल किया है। जो कि कार के पिछले हिस्से को भी शानदार स्पोर्टी लुक प्रदान करते हैं।
Lamborghini Huracan Evo में कंपनी ने 5.2-लीटर की क्षमता का दमदार V10 इंजन का इस्तेमाल किया है। जो कि कार को 631 बीएचपी की पॉवर और 600 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। आपको बता दें कि, पिछले मॉडल के मुकाबले इसका पॉवर ज्यादा है। यह पुराने मॉडल की तुलना में 28 bhp ज्यादा पावर वाली कार है। स्पीड और पिकअप के मामले में भी इस कार का कोई जवाब नहीं है।
नई लैम्बोर्गिनी ह्युराकेन महज 2.9 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसके अलावा इस कार की अधिकतम स्पीड 325 किलोमीटर प्रतिघंटा है। अगर पिछले मॉडल की बात करें वो कार 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में 3.4 सेकेंड का समय लेती थी।
कंपनी ने इस कार में 20 इंच का शानदार वाय स्पोक एलॉय व्हील का प्रयोग किया है। इसके अलावा कार के भीतर कंपनी ने 8.4 इंच का ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम लगाया है। जिसे आप एप्पल कार प्ले और अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें वॉयस कमांड, नेविगेशन जैसे फीचर्स को शामिल किया है।