Lamborghini Seized by Police: देश में नए मोटर व्हीकल एक्ट के लागू होने के बाद ट्रैफिक पुलिस मुस्तैदी से यातायात नियमों पर निगाहें बनाए हुए है। आए दिन देश के कई हिस्सों से भारी चालान और वाहनों के सीज होने की खबरे आ रही हैं। ताजा मामला कर्नाटक में देखने को मिला है जहां की सड़क पर Lamborghini की 3 लग्जरी कारें फर्राटा भर रही थीं। मौके पर मौजूद टैफिक पुलिस ने तीनों कारों को सीज कर दिया है।
जानकारी के अनुसार ये तीनों कारें बैंगलुरु के Hoysala Lamborghini डीलरशिप की हैं। इसमें लग्जरी कार Huracan और दो एसयूवी Urus शामिल है। बताया जा रहा है जिस वक्त इन कारों को ट्रैफिक पुलिस ने रोका उस वक्त इन कारों पर अस्थाई यानी की टेम्परेरी नंबर प्लेट लगे हुए थें, इसके अलावा इन कारों का रोड टैक्स भी जमा नहीं किया गया था। जिसके बाद पुलिस ने इन तीनों कारों को सीज कर दिया।
इस पूरे मामले का एक वीडियो भी इंटरनेटर पर वायरल हो रहा है। इन कारों पर एक स्टीकर लगाया गया है जिसे देखकर ऐसा लगता है कि ये कारें Lamborghini के किसी ड्राइविंग इवेंट का हिस्सा थीं। हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है कि पुलिस ने इन कारों का कितना चालान काटा है। फिलहाल ये तीनों कारें RTO कार्यालय में सीज की गई हैं।
ऐसा पहली बार नहीं है जब लग्जरी कारों को सीज किया गया है। इससे पहले भी कई लग्जरी कारों को बिना रोड टैक्स चुकाए ड्राइव करने के मामले में चालान किया गया है। बता दें कि, इन तीनों कारों की कीमत करोड़ो रूपये में है। Lamborghini Huracan की कीमत भारतीय बाजार में इस समय 4.7 करोड़ रुपये है। वहीं कंपनी की एकलौती एसयूवी Urus की कीमत 3.7 करोड़ रुपये है। इन तीनों कारों की कीमत तकरीबन 12 करोड़ रुपये है।
कर्नाटक में रोड टैक्स देश के अन्य राज्यों के मुकाबले सबसे ज्यादा है। शायद यही कारण है कि यहां की ट्रैफिक पुलिस सड़क पर दौड़ने वाली लग्जरी कारों पर पैनी नजर रखती है। इसके अलावा बैंगलुरू जैसे शहर में लग्जरी कारों का तांता लगना सामान्य सी बात है। इस शहर में लग्जरी कारों के खरीदारों की कमी नहीं है।
वीडियो साभार: पब्लिक टीवी