KTM भारतीय बाजार में अपनी एक और पावरफुल बाइक को लांच करने जा रही है। इस बार कंपनी नई KTM RC125 को बाजार में उतारने जा रही है। इस बाइक की बुकिंग भी शुरु कर दी गई है। हाल ही में कंपनी ने इस बाइक का एक टीजर वीडियो भी जारी किया है। ये बाइक अपने सिब्लिंग मॉडल से बिलकुल अलग होगी।
हालांकि लांच से पहले इस बाइक की कीमत के बारे में कुछ कह पाना मुश्किल है लेकिन जानकारों का मानना है कि कंपनी इस बाइक को 1.5 लाख रुपये की कीमत में लांच कर सकती है। जो कि इसे मौजूदा KTM 125 से तकरीबन 22,000 रुपये ज्यादा महंगा बनाता है।
कंपनी इस बाइक को अपने पारंपरिक आरेंज के अलावा व्हाइट कलर में भी लांच कर सकती है।
नई KTM RC125 अपने ग्लोबल मॉडल से काफी मिलती जुलती होगी। ये एक फुली फेयर्ड बाइक है और इसमें भारतीय बाजार के अनुसार कंपनी साड़ी गार्ड का भी प्रयोग करेगी। इस बाइक में कंपनी ने 124.7 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त DOHC लिक्विड कूल्ड इंजन का प्रयोग किया है। जो कि बाइक को 14.5hp की पावर और 12Nm का टॉर्क प्रदान करता है।
इसके अलावा इसमें उसी सस्पेंशन का प्रयोग किया जाएगा जो कि इसके नेक्ड वर्जन में देखने को मिलता है। हालांकि प्राइस सेग्मेंट में इसकी कीमत को बेहतर बनाए रखने के लिए कंपनी इसमें डुअल चैनल एबीएस के बजाए सिंगल चैनल एबीएस का प्रयोग कर सकती है।
भारतीय बाजार में ये बाइक मुख्य रुप से Bajaj Pulsar RS 200 और YZF-R15 को टक्कर देगी।