स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट टू व्हीलर सेक्टर का एक प्रीमियम सेगमेंट है जिसमें आपको 125 सीसी इंजन वाली एंट्री लेवल बाइक से लेकर 1 हजार सीसी इंजन वाली रेसिंग बाइक तक आसानी से मिल जाती हैं। इस सेगमेंट में मुख्य रूप से केटीएम, बजाज, टीवीएस, होंडा, सुजुकी और यामाहा जैसी कंपनियों की बाइक मिलती हैं।

स्पोर्ट्स सेगमेंट में मौजूद बाइकों में आज हम बात कर रहे हैं केटीएम आरसी 125 (KTM RC 125) के बारे में जो अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइकों में से एक है। इस बाइक को इसके डिजाइन और स्पीड को लेकर पसंद किया जाता है।

KTM RC 125 Price

केटीएम आरसी 125 की शुरुआती कीमत 1,86,861 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो ऑन रोड होने पर 2,10,333 रुपये हो जाती है। अगर आप इस बाइक को पसंद करते हैं और खरीदना चाहते हैं तो यहां जान लीजिए इस बाइक को खरीदने का आसान फाइनेंस प्लान।

KTM RC 125 Finance Plan

ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप इस बाइक को खरीदते हैं तो बैंक इसके लिए 1,89,333 रुपये का लोन देगा। इस लोन के बाद आपको 21,000 रुपये बतौर न्यूनतम डाउन पेमेंट जमा करनी होगी और उसके बाद हर महीने 6,083 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।

Also Read
Adventure Bike पसंद हैं तो 1 लाख में यहां से ले जाएं ढाई लाख रुपये वाली Royal Enfield Himalayan, पढ़ें ऑफर

केटीएम आरसी 125 पर मिलने वाले लोन को चुकाने के लिए बैंक की तरफ से 3 वर्ष का समय निर्धारित किया गया है। इस अवधि के दौरान बैंक दिए गए लोन अमाउंट पर 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से हिसाब से ब्याज लेगा।

इस बाइक पर फाइनेंस प्लान के तहत मिलने वाले लोन, डाउन पेमेंट और ईएमआई प्लान की डिटेल पढ़ने के बाद आप जान लीजिए इस बाइक के इंजन से लेकर माइलेज तक की कंप्लीट डिटेल।

केटीएम आरसी 125 में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 124.7 सीसी का इंजन दिया है। यह इंजन 14.95 पीएस की पावर और 12 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड 6 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।

माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये केटीएम आरसी 125 स्पोर्ट्स बाइक 46 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।