KTM 790 Duke भारत में युवाओं के बीच लोकप्रिय बाइक है, इस बाइक को भारत में सितंबर 2019 में 8.64 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। हालांकि इस बाइक की कीमत केटीएम को पसंद करने वालों की अपेक्षा बहुत अधिक थी। लेकिन कंपनी के पास कोई विकल्प नहीं था क्योंकि बाइक को भारत में CKD यूनिट के रूप में लाया गया था।
फिलहाल कंपनी ड्यूक 790 पर 2 लाख रुपये तक की छूट दे रही है, जो भारत में बीएस 4 मॉडल पर उपलब्ध है। बता दें, नए बीएस6 उत्सर्जन मानदंडों की समय सीमा में 20 दिनों से भी कम बचे हुए हैं ऐसे में डीलर स्टॉक खाली करने के लिए भारी छूट मुहैया करा रहे हैं। इस मोटरसाइकिल की शुरुआती दौर में 100 मोटरसाइकिलों में से लॉन्च होने के 10 दिनों के भीतर 41 इकाइयां बेची गई थी। भारत में 790 ड्यूक Suzuki GSX-S750, Ducati Monster 797, Triumph Street Triple, Yamaha MT-09 और Kawasaki Z900 को टक्कर देती है।
KTM Duke 790 में 799cc का लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन मिलता है, जो 104bhp की पावर और 87Nm का टार्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ कंपनी 6 स्पीड स्टैंडर्ड ट्रांसमिशन के साथ स्लीपर-असिस्ट क्लच से लैस है। बता दें, 790 Duke का वजन केवल 169 किग्रा है, जिसके चलते यह अपने सेगमेंट की सबसे हल्की बाइक में से एक है। हालांकि इस सेगमेंट में सबसे हल्की बाइक Triumph Street Triple S है। मोटरसाइकिल के फ्रंट में डुअल 300 मिमी डिस्क और रियर में एक 240 मिमी डिस्क मिलती है
इस नेक्ड मोटरसाइकिल में चार ड्राइविंग मोड Rain, Streets, Sports और Track मिलते हैं। वहीं ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम), लीन एंगल सेंसिटिविटी, मोटर स्लिप रेगुलेशन, स्टेबिलिटी कंट्रोल और क्लचलेस अपशिफ्ट और डाउनशिफ्ट के लिए क्विकशिफ्टर फीचर्स भी दिए गए हैं। इसके अलावा केटीएम ड्यूक 790 में फुली डिजिटल TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिया गया है। अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो 2 लाख के डिस्काउंट में यह एक अच्छा विकल्प हो सकती है।