Sports Bike Segment टू व्हीलर सेक्टर का पॉपुलर सेगमेंट है जिसे रफ्तार के शौकीन युवाओं के बीच काफी पसंद किया जाता है। इस सेगमेंट में मौजूद बाइकों की मौजूदा रेंज में आज हम बात कर रहे हैं केटीएम 125 ड्यूक (KTM 125 Duke) के बारे में जो एक प्रीमियम स्पोर्ट्स बाइक है।

अगर आप भी इस बाइक को पसंद करते हैं तो यहां जान लीजिए इस बाइक को खरीदने के कैश पेमेंट और फाइनेंस प्लान के साथ इंजन माइलेज और ब्रेकिंग सिस्टम की कंप्लीट डिटेल।

KTM 125 Duke Price

केटीएम 125 ड्यूक की कीमत 1,78,041 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। यह कीमत कीमत ऑन रोड होने पर 2,04,110 रुपये हो जाती है। इस कीमत के मुताबिक, ये बाइक खरीदने के लिए आपके पास 2 लाख रुपये का बजट होना चाहिए।

KTM 125 Duke Finance plan

ऑनलाइन फाइनेंस प्लान की डिटेल बताने वाले डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आपके पास 30 हजार रुपये हैं तो बैंक इस बाइक पर 1,74,110 रुपये का लोन दे सकता है।

ये लोन पास होने के बाद आपको 30 हजार रुपये केटीएम 125 ड्यूक की डाउन पेमेंट के लिए जमा करने होंगे और उसके बाद बैंक द्वारा लोन चुकाने के लिए तय की गई 3 साल की अवधि के दौरान हर महीने 5,594 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।

KTM 125 Duke को खरीदने का प्लान जानने के बाद आप जान लीजिए इंजन, माइलेज और ब्रेकिंग सिस्टम की हर छोटी बड़ी कंप्लीट डिटेल।

KTM 125 Duke Engine and Transmission

इस बाइक में कंपनी ने 124.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है। यह इंजन 14.5 पीएस की पावर और 12 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को लगाया गया है।

KTM 125 Duke Mileage

माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये बाइक 46.92 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है जिसे ARAI ने प्रमाणित किया है।

KTM 125 Duke Braking System

केटीएम 125 ड्यूक बाइक के फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक को दिया गया है। साथ में सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) को भी जोड़ा गया है।