मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी के पास कई महंगी और यूनिक गाड़ियों का कलेक्शन है। उनकी सबसे महंगी कार Rolls Royce Phantom Series VIII (8) है। यह Extended Wheel Base version (EWB) है। मुकेश अंबानी के पास एसयूवी की लगभग सभी गाड़ियों का कलेक्शन है। Rolls Royce Phantom Series VIII (8) EWB की कीमत 13.5 करोड़ रुपए बताई जा रही है। यह कार बनाने वाली कंपनी अपने ग्राहकों को 44,000 अलग-अलग कलर की गाड़ियां चुनने का विकल्प देती है। इसके अलावा कंपनी ग्राहकों को सीट मटेरियल, डैशबोर्ड मटेरियल, स्टेरयिंग और अन्य सामानों के कई विकल्प भी उपलब्ध कराती है।
खास बात यह भी है कि यह बेहतरीन कार 6.75-litre twin-turbocharged V12 इंजन से लैस है। यह बेमिसाल इंजन 563bhp तक पावर उत्पन्न करने की क्षमता रखता है। इस कार में 8-Speed Satellite-Connected Automatic Transmission System लगा हुआ है। इस सिस्टम की खासियत यह है कि कार चलाते वक्त आने वाले घुमाव (टर्न) के मुताबिक गियर बदलने के बारे में पहले ही जानकारी मिल जाती है। भारी-भरकम कार होने के बावजूद यह कार 0-100 प्रतिघंटे की रफ्तार महज 5.4 सेकेंड में पकड़ लेती है।
मुकेश अंबानी के कार कलेक्शन की बात करें तो कहा जाता है कि पत्नी सहित उनके पास कई महंगी गाड़ियां हैं। अंबानी परिवार के पास महंगी गाड़ियों का जखीरा है। ‘AsiaNet News’ के मुताबिक नीता अंबानी जिस कार में चलती हैं वो है ऑडी की स्पेशल एडिशन कार ‘ऑडी ए9 कैमेलियन’। ये ऑडी का स्पेशल एडिशन था और इसकी कुछ ही यूनिट्स बनाई गई थी। ये कार विदेश से मंगवाई गई थी। वैसे तो इस कार की कीमत 90 करोड़ थी लेकिन विदेश से भारत आते-आते इसकी कीमत 100 करोड़ हो गई थी।
बताया जाता है कि मुकेश अंबानी और नीता के गैराज में कई महंगी कार खड़ी हैं। इसमें मर्सिडीज-बेंज एस क्लास, बेंटले कॉन्टिनेंटल फ्लाइंग स्पर, रोल्स रॉयस फेंटम और बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज शामिल हैं।