Kia Seltos Best Features: दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Kia Motors ने बीते साल ही भारतीय बाजार में अपने पहले वाहन के तौर पर अपनी नई एसयूवी Kia Seltos के साथ पहला कदम रखा था। देखते ही देखते यह एसयूवी अपने सेग्मेंट में खासी लोकप्रिय हो गई है और वाहन बिक्री के मामले में कंपनी को टॉप 5 शीर्ष कंपनियों की सूची में लाकर खड़ा कर दिया। इस एसयूवी में कंपनी ने कई बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया है, जिसमें से 5 ऐसे फीचर्स हैं जो कि आपको सेग्मेंट में पहली बार मिलते हैं। इन फीचर्स ने Kia Seltos को अपने प्रतिद्वंदियों के मुकाबले और भी बेहतर बनाया है, तो आइये जानते हैं इन फीचर्स के बारे में –
हेड अप डिस्प्ले: कंपनी ने नई Kia Seltos में 8 इंच का हेड अप डिस्प्ले दिया है, जो कि सेग्मेंट में पहली बार देखने को मिला है। यह ज्यादातर प्रीमियम रेंज के वाहनों में ही दिया जाता रहा है। इसमें दिया गया स्मार्ट HUD डिस्प्ले चालक को कम से कम ध्यान भटकाने में मदद करता है। इस हेड अप डिस्प्ले में कंपनी ने व्हीकल की स्पीड, नेविगेशन इत्यादि संबधी पूरी जानकारी मिलती है।
360 डिग्री व्यू कैमरा: इसके अलावां इस एसयूवी में 360 डिग्री व्यू कैमरा भी दिया गया है जो कि ब्लाइंट व्यू मॉनिटर फीचर से लैस है। जो कि संकरे जगहों पर भी कार को बेहतर ढंग से पार्क करने में पूरी मदद करता है। यह न केवल सुविधा के दृष्टी से बेहतर है बल्कि कार की सुरक्षा को भी बेहतर बनाता है। यह फीचर भी ग्राहकों को खूब पसंद आ रहा है।
ब्लाइंड व्यू मॉनिटर: Kia Seltos में कंपनी ने ब्लाइंड व्यू मॉनिटर (BVM) फीचर को भी शामिल किया है, इसके लिए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में 7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले पर ब्लाइंड स्पॉट को भी देखने की सुविधा दी जाती है। साइड व्यू मिरर में लगे हुए कैमरा की मदद से यह आस पास की तस्वीर को डिस्प्ले पर दर्शाता है, जिससे चालक ऐसे जगहों पर भी नजर रख पाता है जो सामने नहीं है। सामान्य तौर पर यह फीचर महंगी और लग्जरी कारों में ही देखने को मिलता है।
फ्रंट पार्किंग सेंसर: भारत सरकार के निर्देशानुसार देश की सभी कारों में रियर पार्किंग सेंसर अनिवार्य है, लेकिन फ्रंट पार्किंग सेंसर अभी भी कॉमन फीचर नहीं है। इस एसयूवी में कंपनी ने फ्रंट पार्किंग सेंसर भी दिया है, जो कि इस सेग्मेंट में पहली बार देखने को मिलता है। कार को बिना किसी परेशानी के पार्क करने में यह फीचर भी बहुत उपयोगी साबित होता है।
इन्फोटेंमेंट सिस्टम: Kia Seltos में कंपनी ने बेहतरीन साउंड सिस्टम का प्रयोग किया है। इसमें Bose कंपनी के 8 दमदार स्पीकर दिए गए हैं, जो कि आपके सफर को और भी मनोरंजक बनाते हैं। इसके अलावां इसमें LED साउंट मूड लाइटिंग को भी शामिल किया गया है, जो कि गाने के मूड के अनुसार एसयूवी के भीतर लाइटिंग प्रदान करता है।