Kawasaki बहुत जल्द भारत में अपनी नई बाइक लॉन्च करने वाली है जो एक रेट्रो डिजाइन पर बनाई जा रही है। कावासाकी की इस नई रेट्रो बाइक को कावासाकी डब्ल्यू 175 (Kawasaki W175) नाम दिया गया है।

कंपनी ने इस बाइक के लॉन्च को लेकर किसी तारीख की घोषणा नहीं की है  लेकिन कंपनी 25 सितंबर 2022 को Block Your Date नाम से एक इवेंट का आयोजन कर रही है और रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बाइक को इस इवेंट में लॉन्च किया जा सकता है।

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, इस बाइक का सिर्फ एक स्टैंडर्ड  वेरिएंट ही लॉन्च किया जाएगा जिसे कंपनी दो कलर थीम के साथ मार्केट में उतारेगी। इसमें मिलने वाले कलर ऑप्शन में पहला कलर ईबोनी ब्लैक और दूसरा कलर स्पेशल रेड हो सकता है। कंपनी इस बाइक का प्रोडक्शन भारत में ही करेगी।

कावासाकी ने इस बाइक के लॉन्च को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही मे इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान अलग अलग जगहों पर स्पॉट किया गया है। जिसे देखते हुए इस बाइक के जल्द लॉन्च होने की खबरों में तेजी आई है।

Kawasaki W175 के इंजन और ट्रांसमिशन की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस  बाइक में बीएस 6 मानक वाला 177 सीसी का इंजन दे सकती है। सिंगल सिलेंडर वाला यह इंजन फ्यूल इंजेक्शन तकनीक पर आधारित होगा जिसके साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को दिया जाएगा।

 Kawasaki W175 फीचर्स के बारे में मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बाइक में राउंड शेप एलईडी हेडलाइट, राउंड शेप एलईडी टेल लाइट,  टियर ड्रॉप डिजाइन वाले टर्न सिग्नल इंडिकेटर,  फ्यूल टैंक पर थाई पैड, स्पोक व्हील, एनालॉग स्पीडोमीटर, एनालॉग ट्रिप मीटर, ट्यूबलेस टायर जैसे फीचर्स को दिया जा सकता है।

ब्रेकिंग सिस्टम में कंपनी इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन देने वाली है जिसके साथ सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा जा सकता है।

कावासाकी ने इस  रेट्रो बाइक की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे 1.5 से 1.7 लाख रुपये तक की शुरुआती कीमत के साथ भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है।