भारत के क्रूजर बाइक सेगमेंट में अभी तक जिन बाइकों का दबदबा बना हुआ है उसमें रॉयल एनफील्ड और बजाज की क्रूजर बाइक शामिल हैं। जिसको टक्कर देने के लिए स्पोर्ट्स बाइक बनाने वाली कंपनी कावासाकी ने अपनी नई क्रूजर बाइक 2022 वल्कैन एस को लॉन्च किया है।
कावासाकी ने इस बाइक को भारतीय युवाओं और उनकी पसंद को ध्यान में रखते हुए बनाया है। जिसे मैटेलिक मैट ग्रैफीन स्टील ग्रे रंग में लॉन्च किया गया है। इसके फ्यूल टैंक को आकर्षक बनाने के लिए इसपर सिल्वर और ग्रे कलर की मिक्स कॉम्बिनेशन दिया गया है।
कावासाकी वल्कैन एस को कंपनी ने एक दमदार क्रूजर बाइक बनाया है जो आपको हार्ले डेविडसन और यू एस कार्गो बाइक का मिला जुला डिजाइन लगती है। इस क्रूजर बाइक में गोल एलईडी हेडलैंप आकर्षक डिजाइन वाली स्प्लिट सीट दी गई है। बाइक की सीट को इस तरह से डिजाइन किया गया है जिसको कम हाइट वाले लोग भी आसानी से चला सकते हैं।
कावासाकी ने इस बाइक में 18 इंच का फ्रंट व्हील और 17 इंच का रियर व्हील दिया है। बाइक में हैलोजन हेडलैंप है जो एकदम लेटेस्ट फीचर है। बाइक में एक सेमी डिजिटल मीटर कंसोल दिया गया है। जिसके साथ गियर पोजिशन इंडिकेटर का फीचर भी दिया गया है। बाइक में 14 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक है जो एक लंबी यात्रा के लिए काफी अच्छा माना जाता है।
वल्कैन एस के इंजन और पावर की बात की जाए तो कावासाकी ने इस बाइक को बीएस 6 नॉर्म्स के साथ बनाया है। जिसमें 649 सीसी का इंजन दिया है। यह इंजन पैरेलल ट्विन लिक्विड कूल तकनीक पर आधारित है। (ये भी पढ़ें– एक बार टैंक फुल करने पर दिल्ली से कश्मीर पहुंचा देगी, ये दमदार माइलेज वाली बाइक)
यह इंजन 7500 आरपीएम पर 59.94 बीएचपी की पावर और 6600 आरपीएम पर 62.4 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ कंपनी ने 6 स्पीड वाला गियरबॉक्स दिया है।
भारतीय सड़कों पर बेहतर राइडिंग और ग्रिप एक्सपीरियंस देने के लिए बाइक के फ्रंट में 41 एमएम के टेलिस्कोपिक फोर्क्स दिए गए हैं। जिसके साथ रियर में 80 एमएम वाला ऑफसेट ले डाउन मोनो शॉक दिया गया है।
बाइक के फ्रंट व्हील में 300 एमएम का डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में 250 एनएम का डिस्क ब्रेक दिया गया है। जिसके साथ एंटी ब्रेकिंग सिस्टम यानी एबीएस का डबल चैनल सिस्टम दिया गया है।
कावासाकी वल्कैन एस को कंपनी ने 6.10 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है। जिसकी टक्कर रॉयल एनफील्ड की हिमालयन से होना तय माना जा रहा है।