कावासाकी ने अपनी पॉपुलर स्पोर्ट्स टूरर बाइक वर्सेस 650 (Kawasaki Versys 650) का अपडेट वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक की शुरुआती कीमत 7.36 लाख रुपये तय की है। कंपनी ने इस बाइक के लिए बुकिंग प्रोसेस को शुरू कर दिया है जिसमें ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं। कंपनी जल्द ही इस बाइक की डिलिवरी भी शुरू करेगी।

कावासाकी वर्सेस 650 को कंपनी ने नए डिजाइन, नए ग्राफिक्स के अलावा कॉस्मेटिक अपडेट और कुछ इलेक्ट्रॉनिक अपडेट के साथ पेश किया है।
डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने इसमें एक बड़ा विंड शील्ड दिया है जो तेज रफ्तार के दौरान राइडर को हवा और दूसरी चीजों से बचाएगा। बाइक की लाइटिंग सिस्टम में चेंज करते हुए कंपनी ने हैलोजन बल्ब के बजाय ट्विन एलईडी हेडलैंप को दिया है।

साथ में कंपनी ने इसके बॉडी ग्राफिक्स को पहले से नए डिजाइन, फोर स्टेप एडजस्टेबल विंडस्क्रीन के अलावा टू लेवल केटीआरसी यानी कावासाकी ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और काफी नए फीचर्स को जोड़ा है।

कंपनी ने नई Kawasaki Versys 650 को दो कलर थीम के साथ पेश किया है जिसमें पहला कलर कैंडी लाइम ग्रीन और दूसरा कलर मैटेलिक फैंटम सिल्वर दिया गया है।

बाइक के इंजन और पावर के बारे में बात करें तो कंपनी ने इस मिडिल-वेट स्पोर्ट्स टूरर बाइक में 649 सीसी का पैरेलल-ट्विन 4 स्ट्रोक इंजन दिया है जो लिक्विड कूल्ड तकनीक पर आधारित है।

यह इंजन 8,500 आरपीएम पर 65 बीएचपी की पावर और 7000 आरपीएम पर 61 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।

बाइक के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला नया टीएफटी डिस्पले दिया है जिसमें आप कॉल, एसएमएस अलर्ट, नेविगेशन जैसे फीचर्स को इस्तेमाल कर सकेंगे।

बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें कावासाकी ने इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है जिसके साथ डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को दिया गया है।

मार्केट में उतरने के बाद इस कावासाकी वर्सेस 650 का मुकाबला मिडिल वेट स्पोर्ट्स टूरर बाइक सेगमेंट की पॉपुलर बाइक ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 और सुजुकी वी स्ट्रॉम 650 एक्सटी के साथ होना तय है।