देश के टू व्हीलर सेक्टर में स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में चुनिंदा बाइक ही मौजूद हैं लेकिन इन बाइकों को पसंद करने वाले लोग बड़ी संख्या में मौजूद हैं। जिसमें कावासाकी, होंडा, सुजुकी, केटीएम, ट्रायम्फ जैसी कंपनियों की बाइक मौजूद हैं। अगर आप एक स्पोर्ट्स बाइक खरीदना चाहते हैं तो यहां जानें इस सेगमेंट की दो पॉपुलर बाइकों की डिटेल जो अपने स्टाइल और दमदार इंजन के चलते पसंद की जाती हैं।
इस स्पोर्ट्स बाइक कंपेयर के लिए आज हमारे पास है कावासाकी निंजा 400 और केटीएम आरसी 390, जिसमें आप जानेंगे इन दोनों की कीमत, माइलेज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की डिटेल।
Kawasaki Ninja 400: कावासाकी निंजा एक प्रीमियम स्पोर्ट्स बाइक है जिसे कंपनी ने हाल ही में नए अपडेट के साथ कंपनी ने भारत की घरेलू मार्केट में लॉन्च किया है।
बाइक में 399 सीसी का इंजन दिया गया है जो लिक्विड कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 45 पीएस की पावर और 37 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक दिया है जिसके साथ डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। बाइक की शुरुआती कीमत 4,99,000 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और इस बाइक की ये शुरुआती कीमत ही इसकी ऑन रोड कीमत भी है।
KTM RC 390: केटीएम आरसी 390 बाइक स्पोर्ट्स सेगमेंट की एक पॉपुलर बाइक है जिसे स्टाइलिश डिजाइन और तेज रफ्तार के लिए पसंद किया जाता है। कंपनी ने इस बाइक का सिर्फ एक वेरिएंट ही मार्केट में उतारा है।
बाइक में 373 सीसी का इंजन दिया गया है जो लिक्विड कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 43.5 पीएस की पावर और 37 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है।
बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक कॉम्बिनेशन दिया गया है जिसके साथ डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम लगाया गया है। केटीएम आरसी 390 की शुरुआती कीमत 3,13,922 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो ऑन रोड होने पर 3,61,799 रुपये हो जाती है।