अमेरिकी ऑटोमेकर जीप ने अपनी Meridian 7 सीटर एसयूवी इंडिया मे अनवील्ड कर दी है। नई Meridian में तीन रो में सीट दी गई है जो कि, आपको जीप कंपास एसयूवी में भी देखने को मिलती है। आपको बता दें 2022 में जीप की ये सेकेंड लॉन्चिंग है इससे पहले कंपनी फेसलिफ्ट कंपास ट्रेलहॉक को इंडिया में लॉन्च कर चुकी है। आइए जानते है नई जीप Meridian 7 सीटर एसयूवी के बारे में….

Meridian 7 सीटर एसयूवी का इंजन – जीप ने  Meridian एसयूवी में जो इंजन यूज किया है इसे कंपनी ने Compass एसयूवी में भी यूज किया है। कंपनी का दावा है कि, ये इंजन केवल 11 सेकेंड में Meridian एसयूवी को 0 से 100 किमी की स्पीड देता है। वहीं Meridian एसयूवी को 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 9 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया है। इसके साथ ही Meridian एसयूवी की प्री-बुकिंग मई 2022 में शुरू हो सकती है।

Meridian 7 सीटर एसयूवी के स्पेसिफिकेशन – Meridian एसयूवी में 2.0 लीटर का फोर सिलेंडर डीजल इंजन दिया है। ये एसयूवी 6 स्पीड मैनुअल और 9 स्पीड ऑटो मैटिक ट्रांसमिशन के साथ FWD (फ्रंट व्हील ड्राइव) और AWD (ऑल व्हील ड्राइव)  के साथ मिलेगी। इसके अलावा Meridian एसयूवी की टॉप स्पीड 198 kmph है

Meridian 7 सीटर एसयूवी के सेफ्टी फीचर्स – जीप कंपास की तरह Meridian एसयूवी फीचर्स के मामले में काफी रिच होगी। इस एसयूवी में कंपनी ने 60+ सेफ्टी फीचर्स दिए हैं। जिसमें 6 एयर बैक, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा और सेंसर जैसे फीचर्स शामिल हैं।

वहीं जीप का दावा है कि, Meridian  एसयूवी इस सेगमेंट में दूसरी एसयूवी के मुकाबले ज्यादा स्पेसियस है। वहीं Meridian एसयूवी का मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, एमजी ग्लोस्टर और Skoda Kodiaq जैसी एसयूवी से होगा।