Jeep Compass Trailhawk Price and Features: अमेरिका की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Jeep ने आखिरकार भारतीय बाजार में अपनी नई एसयूवी Compass Trailhawk को लांच कर दिया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 26.8 लाख रुपये तय की गई है। ये कंपस के लिमिटेड प्लस 4×4 2.0 डीजल वैरिएंट से तकरीबन 3.7 लाख रुपये महंगी है। जिसकी कीमत भारतीय बाजार में 23.11 लाख रुपये है।

बता दें कि, जीप ने पहले से ही इस एसयूवी की बुकिंग को शुरु कर दिया था, बीते 11 जून से Compass Trailhawk की बुकिंग जारी है। इसके लिए 50,000 रुपये बतौर बुकिंग अमाउंट लिया जा रहा है। कंपनी ने इस एसयूवी में भी अन्य कंपस रेंज की ही तरह 2.0 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर युक्त टर्बो डीजल मल्टीजेट इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 173hp की पावर और 350Nm का टॉर्क प्रदान करता है। हालांकि इसे कंपनी ने BS6 मानक के अनुसार तैयार किया है।

इस एसयूवी की सबसे खास बात ये है कि कंपनी ने इसमें 9 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ​ऑटोमेटिक गियर बॉक्स का प्रयोग किया है। कंपनी ने Compass Trailhawk में एक्टिव ड्राइव लो 4×4 सिस्टम का भी प्रयोग किया है। जो कि इस एसयूवी को लो रेंज में भी फोर व्हील ड्राइव सिस्टम की सुविधा प्रदान करता है। इसमें कई अलग अलग ड्राइविंग मोड भी दिए गए हैं।

इसमें पहाड़ी इलाको पर ड्राइविंग के लिए हिल डिसेंट, रॉक मोड, ऑटो मोड, स्नो मोड और मड मोड शामिल हैं। जो कि आपको हर अलग अलग तरह के रोड कंडीशन पर बेहतर ड्राइविंग की सुविधा प्रदान करते हैं। कम्फर्ट और सेफ्टी फीचर्स के मामले में ये एसयूवी काफी हद तक कंपस से मेल खाती है।

कंपनी ने इसमें 8.4 इंच का ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम का प्रयोग किया है। जिसे आप एप्पल कार प्ले और एंड्राएड ऑटो से कनेक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री, ऑटो स्टार्ट स्टॉप फंक्शन, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है। हालांकि इसमें पैनारोमिक सनरूफ नहीं दिया गया है।

इसके अलावा सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इस एसयूवी में कंपनी ने 6 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईएससी, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट एसिस्ट, रोल ओवर मिटिगेशन, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, रिवर्स पार्किंग सेंसर और रियर पार्किंग कैमरा दिया गया है। ये सभी फीचर्स बतौर स्टैंडर्ड शामिल किए गए हैं जो कि सभी वैरिएंट में मिलते हैं। भारतीय बाजार में ये एसयूवी सीधे तौर पर Toyota Fortuner को टक्कर देगी।