अमेरिका की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी जीप ने भारत में अपनी ऑफ रोड एसयूवी जीप कंपास का नया वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया है। जीप कंपास के जिस नए वेरिएंट को कंपनी ने लॉन्च किया है उसे जीप कंपास नाइट ईगल (Jeep Compass Night Eagle) नाम दिया गया है।
जीप इंडिया ने इस एसयूवी के नाइट ईगल वेरिएंट को कुछ कॉस्मेटिक बदलावों के साथ मार्केट में उतारा है जिसमें इस एसयूवी को अंदर और बाहर से ग्लॉसी ब्लैक लुक दिया गया है। साथ में ग्रिल रिंग्स, ब्लैक अलॉय व्हील, ब्लैक रूफ रेल्स और ब्लैक विंग मिरर्स के जरिए इस एसयूवी को नाइट ईगल थीम के साथ मिलाया गया है।
कंपनी ने इस नाइट ईगल वेरिएंट के लॉन्च पर एक बयान में कहा कि इस एसयूवी की बढ़ती मांग को देखते हुए जीप कंपास नाइट ईगल वेरिएंट को लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही कंपनी ने जानकारी दी है कि इस एसयूवी का वेटिंग पीरियड लगभग 4 महीने हो गया है जिसमें सबसे ज्यादा वेटिंग इसके ट्रेलहॉक वेरिएंट की है।
Jeep Compass Night Eagle Engine: जीप कंपास नाइट ईगल वेरिएंट के इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 2 लीटर डीजल इंजन और 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है।
इसके 2 लीटर इंजन के साथ 7 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है तो इसके 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
Jeep Compass Night Eagle Features: नाइट ईगल एडिशन में कंपनी ने स्पेशल ट्रीटमेंट दिया गया है। इसमें 10.1 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जिसके साथ 7 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।
साथ में डुअल ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, ऑल स्पीड ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।
(ये भी पढ़ें– Best Mileage Low Budget Cars India: सबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा माइलेज देती हैं ये टॉप 3 कार, दाम 4 लाख से भी कम)
इसके साथ ही इस नाइट ईगल वेरिएंट में कंपनी ने पियानो ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है जिसके साथ लाइट टंगस्टन स्टिचिंग वाली ब्लैक सीट्स और डोर ट्रिम शामिल हैं।
Jeep Compass Night Eagle Rivals: भारत में लॉन्च होने के बाद इस जीप कंपास नाइट ईगल एडिशन का मुकाबला अपने सेगमेंट की एमजी हेक्टर, हुंडई टक्सन, टाटा हैरियर और फॉक्सवैगन टाइगुन के साथ होना तय है।
Jeep Compass Night Eagle Price: जीप इंडिया ने इस जीप कंपास नाइट ईगल वर्जन को भारत में 21.95 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ लॉन्च किया है जो ऑन रोड होने के बाद बढ़ जाती है।