Jawa Perak Launch Date: चेक गणराज्य की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी जावा मोटो ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी दो बाइकों जावा और जावा 42 को लांच किया था। इसके साथ ही कंपनी ने अपनी शानदार बाइक जावा पेराक को भी प्रदर्शित किया था। उस दौरान ये कहा गया था कि कंपनी इस बाइक को भी बहुत जल्द ही भारतीय बाजार में लांच किया जाएगा। लेकिन ताजा जानकारी के अनुसार इस बाइक को लांच करने में देरी होगी।
बताया जा रहा है कि जावा और जावा 42 की डिलिवरी आगामी अप्रैल महीने से शुरू कर दी जाएगी। वहीं आधिकारिक रूप से ये भी जानकारी मिली है कि Jawa Perak को कंपनी इस वर्ष के अंत तक लांच करेगी। अभी इसकी लांचिंग की तारीख आदि के बारे में कंपनी ने कुछ भी नहीं बताया है। लेकिन इस खबर से जावा पेराक का इंतजार कर रहे फैंस को दुख जरूर होगा।
हालांकि कंपनी ने इस बाइक की कीमत का खुलासा पहले ही कर दिया है, भारतीय बाजार में Perak की कीमत 1.89 लाख रुपये तय की है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इस कीमत को कंपनी उस वक्त भी बरकरार रखेगी जब इस बाइक को भारतीय बाजार में आधिकारिक रूप से लांच किया जाएगा।
आपको बता दें कि, जावा पेराक एक कस्टम रॉबर बाइक है। कंपनी ने इसे खास रेट्रोल लुक दिया है और मैट ब्लैक् रंग से सजाया है। इसके अलावा इसके फ्यूल टैंक पर कंपनी ने गोल्ड का हाइलाइट भी दिया है। ये जावा की अन्य दोनों बाइकों के मुकाबले ज्यादा लंबी है। कंपनी ने इसके फ्रंट में 18 इंच और पिछले हिस्से में 17 इंच का एलॉय व्हील प्रयोग किया है।
इसके अलावा इस बाइक में कंपनी ने एमआरएफ के टायर का इस्तेमाल किया है। जावा पेराक में कंपनी ने 343 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलेंडर युक्त DOHC इंजन प्रयोग किया है। जो कि बाइक को 30 बीएचपी की पॉवर और 31 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। ये इंजन बीएस6 मानकों के अनुसार तैयार किया गया है।