Jawa Perak Price & Features, Bookings: देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने क्लॉसिक लेजेंड्स ब्रांड के अन्तर्गत आने वाले Jawa की नई बाइक Perak को बाजार में लांच कर दिया है। नई Jawa Perak भारतीय बाजार में मौजूद सबसे सस्ती Bobber लुक वाली बाइक है। कंपनी ने इस बाइक की शुरुआती कीमत महज 1.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की है।
इस बाइक को कपंनी ने पिछले साल नवंबर महीने में पेश किया था, हालांकि उस वक्त कंपनी ने केवल इसे प्रदर्शित मात्र किया था। लेकिन कंपनी ने उसी समय इसकी कीमत की घोषणा की थी, उस समय कंपनी ने इस बाइक की कीमत 1.89 लाख रुपये तय की थी। लेकिन तकरीबन 1 साल के बाद कंपनी ने इसकी कीमत में 5 हजार रुपये का इजाफा करते हुए इसे आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लांच किया है।
Jawa Perak की बस कीमत में इजाफा किया गया है, इस बाइक में कंपनी ने कोई फेरबदल नहीं किया है। इस बाइक को कंपनी ने खास रेट्रो लुक दिया है, सिंगल सीट और बॉबर लुक वाली ये बाइक युवाओं को बेशक आकर्षित करेगी। सबसे खास बात ये है कि कंपनी ने इस बाइक को नए मानकों के अनुसार तैयार करते हुए इसमें BS6 इंजन का प्रयोग किया है।
डिजाइन: जैसा कि हमने आपको बताया कि, Jawa Perak को कंपनी ने खास बॉबर लुक दिया है। इस बाइक का डिजाइन ऐतिहासिक है, इसे कंपनी ने पहली बार दृतीय विश्व युद्ध के दौरान 1946 में पेरिस मोटर शो के समय दुनिया के सामने पेश किया था। हालांकि उस वक्त इसमें छोटा इंजन लगाया गया था। इस बाइक को कंपनी ने खास रेट्रो लुक और डिजाइन दिया है।
इसमें सिंगल सीट, टियर ड्रॉप स्टाइल फ्यूल टैंक, चौड़े हैंडलबार, बुलेट शेल के डिजाइन की हेडलाइट, और स्पोक्ड व्हील्स का प्रयोग किया गया है। इस बाइक का व्हीलबेस 1485 mm का है। बाइक की सीट को आरामदायक बनाने के लिए मोनोशॉक सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इसका सिंगल पाइप एग्जॉस्ट भी काफी शानदार है।
इंजन: इस बाइक का इंजन कंपनी के अन्य मॉडल से बिलकुल अलग है। नई Jawa Perak Bobber में कंपनी ने 334 cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त, DOHC लिक्विड कूल्ड इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 30 bhp की पावर और 31 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया गया है। ये कंपनी की पहली बाइक है जिसमें BS6 इंजन का प्रयोग किया गया है।
कब शुरु होगी बुकिंग: फिलहाल कंपनी ने नई Jawa Perak को लांच कर दिया है इसकी बुकिंग अगले साल 2020 से शुरु होगी। कंपनी का दावा है कि इस बाइक की डिलीवरी अगले साल 2 अप्रैल 2020 से शुरु कर दी जाएगी। कंपनी इस बाइक के लिए महज 3 महीनों तक ही बुकिंग करेगी इसके बाद इस बाइक की डिलीवरी शुरु कर दी जाएगी। भारतीय बाजार में ये बाइक सीधे तौर पर Royal Enfield Classic को टक्कर देगी।