Jawa Perak Bookings & Price: Jawa Motorcycles ने भारतीय बाजार में हाल ही में अपने तीसरे बाइक Jawa Perak को लांच किया था। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस बाइक की कीमत 1,94,500 रुपये तय की गइै है। खबर है कि, कंपनी इस बाइक की बुकिंग 1 जनवरी से शुरु करने जा रही है। इसके अलावा कंपनी के कुछ ​डीलरशिप पर अनाधिकारिक तौर पर इस बाइक की बुकिंग भी शुरु हो चुकी है।

जानकारी के अनुसार, पटना में एक डीलरशिप ने नई Jawa Perak की बुकिंग लेने शुरु कर दी है। इस बाबत हमने एक ग्राहक से इस बारे में बात भी की है। जिन्होनें बताया कि, पटना में उन्होनें नई Jawa Perak को बुक किया है। इसके लिए 10,000 रुपये बतौर बुकिंग अमाउंट जामा कराया गया है। आधिकारिक तौर पर इस बाइक की बुकिंग अगले महीने से शुरु की जाएगी।

नई Jawa Perak Bobber में कंपनी ने 334 cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त, DOHC लिक्विड कूल्ड इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 30 bhp की पावर और 31 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया गया है। ये कंपनी की पहली बाइक है जिसमें BS6 इंजन का प्रयोग किया गया है।

इस बाइक की डिलीवरी अगले साल 2 अप्रैल 2020 से शुरु कर दी जाएगी। ​कंपनी इस बाइक के लिए महज 3 महीनों तक ही बुकिंग करेगी इसके बाद इसकी डिलीवरी शुरु कर दी जाएगी। इस बार कंपनी अपने बाइक्स की डिलीवरी को लेकर काफी सजग है। इसलिए अलग अलग फेज में उत्पादन के हिसाब से ही बाइक्स की बुकिंग की जाएगी।

भारतीय बाजार में नई Jawa Perak सीधे तौर पर Royal Enfield की बेस्ट सेलिंग बाइक Classic 350 को टक्कर देगी। इस बाइक को कंपनी ने खास रेट्रो लुक दिया है, सिंगल सीट और बॉबर लुक वाली ये बाइक युवाओं को बेशक आकर्षित करेगी। इसमें हाइलोजन हेडलाइट, डिजिटल ऑडोमीटर, हैंडल बार में लगा हुए साइड मिरर और ब्लैक आउट थीम से सजा व्हील प्रयोग किया गया है।