JAWA मोटरसाइकिल भारत में अपना कमबैक करने जा रही है। कंपनी अपनी इस बाइक से 15 नवंबर को पर्दा उठाएगी। कंपनी ने 1974 में इस ब्रांड की बाइक्स के प्रॉडक्शन को बंद कर दिया था। जावा की शुरूआत 1929 में हुई थी। भारत में इसका प्रॉडक्शन 1960 में शुरू हुआ था और 1974 में बंद हो गया था। इसके बाद इस बाइक को 1974 से 1996 तक Yezdi नाम से बेचा जाने लगा। जावा मोटरसाइकिल्स महिंद्रा ग्रुप की है। जावा को पहले से ही रॉयल एनफील्ड के ऑप्शन के तौर पर देखा जाता रहा है। इसके लॉन्च होने के बाद इसका सीधा मुकाबला 350CC वाली रॉयल एनफील्ड से होगा। इसकी पावर की बात करें तो बाइक में हाल ही में पेश किया गया 293cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा। इंजन लिक्विड-कूल्ड होगा। यह 27bhp की पावर और 28 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करेगा।
इंजन फॉक्स कूलिंग फिन्स के साथ और रीई एग्जॉस्ट सिस्टम के साथ हर बिट रेट्रो दिखता है। आधुनिक समय को ध्यान में रखते हुए इसमें फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम होगा और यह 2020 तक BS6 मानकों को पूरा करने के लिए तैयार होगा। जावा मोटरसाइकिल का इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा। नए इंजन मिड-रेंज और फ्लैट टॉर्क पेश करने के लिए कहा जाता है, जो अत्यधिक मोटरसाइकिल के बिना कम आरपीएम पर मोटरसाइकिल की परफॉर्मेंस बेहतर बनाए रखने में मदद कर सकता है।
इसकी कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 1.5 लाख रुपए से लेकर 2 लाख रुपए तक हो सकती है। इस बाइक को कंपनी के मध्य प्रदेश के पीथमपुर प्लांट में बनाया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि इस बाइक को सेपरेट डीलरशिप पर सेल किया जाएगा। मतलब इस बाइक को महिंद्रा के नेटवर्क से सेल नहीं किया जाएगा। बाइक में सेफ्टी का भी ख्याल रखा जाएगा। इसमें डुअल डिस्क ब्रेक और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिल सकता है। इसके अलावा इसमें एलईडी टेल लाइट जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं।